दमोह

किल कोरोना अभियान के सर्वे में मिला कोरोना पॉजीटिव

किल कोरोना अभियान के सर्वे में मिला कोरोना पॉजीटिव

दमोहJul 10, 2020 / 09:35 pm

Sanket Shrivastava

Survey of corona campaign found corona positive

दमोह. किल कोरोना अभियान का सर्वे गांवों में जोर-शोर से किया जा रहा है। जिसमें कोरोना पॉजीटिव मरीज भी सामने आने लगे हैं। शुक्रवार को जिले में सामने आया पॉजीटिव केस का मामला किल कोरोना अभियान में आया है।
पथरिया ब्लॉक के सेमरा लोधी गांव में सर्दी खांसी व बुखार का 23 साल का युवक मिला था। जो प्रवासी मजदूर है। किल कोरोना अभियान के सर्वे दल ने सर्तकता बरतते हुए इसका सेंपल कराया। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजीटिव आई है। रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंची है। सेमरा लोधी गांव को नया कंटेमेंट व बफर क्षेत्र घोषित करने के साथ ही युवक की कांटेक्ट हिस्ट्री बनाई जा रही है। जिले में अब तक 2322 सेंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 1659 सेंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक जिले में 55 कोरोना पॉजीटिव मरीज सामने आ चुके हैं। जिनमें से 7 रिपीट व 57 रिजेक्ट सेंपल शामिल हैं। शुक्रवार को 137 मरीजों के सेंपल लिए गए हैं। अब 551 सेंपल की रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

Home / Damoh / किल कोरोना अभियान के सर्वे में मिला कोरोना पॉजीटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.