मोबाइल पर बात कर रहा था अचानक ट्रेन आ गई, रेलवे पुल से गिरा नीचे
रेलवे लाइन पर मोबाइल से अपने परिजनों से बात कर रहा था मजदूर

कुम्हारी. जिले के कुम्हारी थानांतर्गत फोन से रेलवे लाइन पर बात करते समय एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। पुलिस ने बताया है कि कुम्हारी थानांतर्गत भौजा के रेलवे पुल के ऊपर राहुल पिता कंछेदी केवट (२२) निवासी नौगुआं थाना बदेरा जिला सतना अपने चाचा व भाई के साथ एक निजी कंपनी के पुल निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। घटना के पूर्व वह अपने परिजनों से बात कर रहा था। लेकिन टॉवर नहीं मिलने से वह रेलवे पुल के ऊपर जाकर बात करने लगा। इसी बीच उसने ध्यान नहीं दिया और अचानक तेजगति से सामने से ट्रेन आ गई। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर कुम्हारी थाना प्रभारी बीएस ठाकुर ने टीम के साथ पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए पटेरा भेजा, तथा मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Damoh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज