इस आयोजन में स्कूल स्टॉफ से प्रणव पाठक प्रतिभा पाठक, रमा जैन, विकास बड़गैंया, बहादुर सींग ,अखलेश वर्मा व मंच संचालन निर्मला सोनी ने किया।
हटा. नगर में पहली बार स्पिक मैके की विरासत श्रृंखला में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों ने राजस्थानी संगीत व लोक नृत्य कार्यक्रम नगर के स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को आयोजित किया गया। जिसमें कलाकारों ने अपनी सुरीली आवाज का जादू बिखेरते हुए श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायक कलाकार बुंदू खान की सुरीली आवाज के साथ राजस्थानी कलाकारों ने लोक नृत्य की जोरदार प्रस्तुति दी गई।
दमोह•Dec 05, 2024 / 01:51 am•
हामिद खान
राजस्थानी कलाकारों की प्रस्तुति देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध
Hindi News / Damoh / राजस्थानी कलाकारों की प्रस्तुति देख श्रोता हुए मंत्रमुग्ध