Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर बेसुध पड़ा रहा आरक्षक, राहगीरों ने नहीं ली सुध, इलाज से पहले तोड़ा दम

दमोह. कोतवाली थाने में पदस्थ एक आरक्षक की बीती रात मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि आरक्षक ड्यूटी के दौरान गश्त पर निकला था। पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप वह अचानक बाइक से गिर गया था। करीब आधे घंटे तक वह बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ा था।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Hamid Khan

Nov 04, 2024

मृतक आरक्षक प्रसून खेहूरिया

मृतक आरक्षक प्रसून खेहूरिया

राहगीरों की अमानवीयता से समय पर नहीं मिल सका उपचार

दमोह. कोतवाली थाने में पदस्थ एक आरक्षक की बीती रात मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि आरक्षक ड्यूटी के दौरान गश्त पर निकला था। पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप वह अचानक बाइक से गिर गया था। करीब आधे घंटे तक वह बेसुध हालत में सड़क किनारे पड़ा था। हैरानी की बात यह है कि राह से गुजरते हुए लोगों की नजर आरक्षक पर पड़ी, पर किसी ने भी पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी। बताया जाता है कि कोतवाली पुलिस को अपने सोर्स से आरक्षक के विषय में जानकारी मिली। डायल १०० उसे लेने के लिए मौका स्थल की ओर रवाना हुई। जहां उसे सड़क से उठाकर जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन यहां इलाज शुरू होने से पहले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार मृतक आरक्षक प्रसून खेहूरिया सागर जिले के गढ़ाकोटा निवासी है। 2017 में उसकी दमोह जिले में तैनाती हुई थी। 2024 फरवरी में वह कोतवाली में पदस्थ हुआ था। इससे पहले वह देहात थाने में तैनात था।

कोतवाली थाना प्रभारी आनंद सिंह ने बताया कि आरक्षक की मौत किस वजह से हुई है। यह अभी पता नहीं चल सका है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

पुलिस अधिकारी पहुंचे अस्पताल

आरक्षक की मौत की जानकारी मिलने के बाद एएसपी संदीप मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे। हालांकि कोतवाली टीआई आनंद ङ्क्षसह और सीएसपी एक अन्य मामले के संबंध में जिला अस्पताल में ही मौजूद थे। शव का पीएम कराया गया। आरक्षक के सिर के पीछे वाले हिस्से में चोट लगी है, जिससे उसके सिर की हड्डी टूट गई थी। इस वजह से उसकी मौत हुई है।