script

डॉक्टर ने टेस्ट को किया था मना, लेकिन मरीज नहीं माना, टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव

locationदमोहPublished: Jul 16, 2020 09:05:58 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

जिनकी हिस्ट्री तैयार कर जांच करने में अधिकारियों की फूल रहीं सांसे

corona_new.jpg

The doctor refused the test, but did not consider the patient, report

दमोह. शहर में कोविड १९ के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अब तक सामने आए संक्रमितों को आना अन्य शहरों से हुआ था जिसके बाद उनकी तबयीत बिगडऩे पर हुई जांच पॉजीटिव आई।
इसी क्रम में शहर के फुटेरा वार्ड निवासी एक युवक की रिपोर्ट भी बुधवार को पॉजीटिव आई थी। सामने आ रहा है कि युवक के संपर्क में दो चार नहीं बल्कि एक सैकड़ा से अधिक लोग थे जिनकी जांच करने में स्वास्थ्य अधिकारियों की सांसे फूल रहीं हैं। यही कारण है कि प्राइमरी संपर्क सूची के लगभग ६७ लोगों को क्वारंटाइन किया गया है।
उधर मरीज जिला अस्पताल के आइसोलन वार्ड में उपचाररत है। साथ ही मरीज के परिजनों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है।
संक्रमित मरीज को लेकर यह बात भी अधिकारियों द्वारा बताई जा रही है कि हाल ही के कुछ दिन
पहले वह सागर से लौटा था जिसके बाद उसका स्वास्थ्य बिगड़ा। स्वास्थ्य खराब होने पर शहर के एक प्राइवेट डॉक्टर द्वारा जांच की गई थी और वायरल फीवर बता दिया गया था। लेकिन प्राइवेट डॉक्टर की सलाह पर लिए गए उपचार के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं आया था जिसके बाद मरीज स्वयं जिला अस्पताल अपनी जांच कराने पहुंचा था।

ट्रेंडिंग वीडियो