पत्नी की हत्या कर थाने पहुंचे मजदूर ने कहा, मुझे गिरफ्तार कर लो, मैने गला घोंटकर मार डाला
दमोहPublished: Mar 19, 2023 07:43:44 pm
हरियाणा में दिया आरोपी ने घटना को अंजाम और बटियागढ़ में किया सरेंडर


बटियागढ़ थाना में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद खड़ा मजदूर।
दमोह. बटियागढ़ थाना क्षेत्र के मोठा निवासी मजदूर हरियाणा में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद वहां से भाग खड़ा हुआ। यहां बटियागढ़ थाने में पहुंचकर बोला मैने पत्नी की हत्या की है, मुझे गिरफ्तार कर लो। आरोपी की बात सुनकर मौजूद पुलिस अधिकारी कर्मचारी सकते में पड़ गए। बाद में बटियागढ़ पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।