script

सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुलेगा बाजार

locationदमोहPublished: May 20, 2020 11:34:37 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

धार्मिक स्थल, स्कूल, सिनेमा हाल, मॉल रहेंगे बंद

The market will open from 7 am to 7 pm

The market will open from 7 am to 7 pm

दमोह. दो माह के चले लॉकडाउन के बाद दमोह में गुुरुवार से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक बाजार खोला जाएगा।
धार्मिक स्थल, सिनेमा हाल, स्कूल, बस, ऑटो, साइकिल रिक्शा बंद रहेंगे। बाइक पर दो सवारी बैठना प्रतिबंधित हैं। मास्क लगाना अनिवार्य है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान खुले रहेंगे। सप्ताह में एक दिन ग्रामीण व शहरी बाजार वहां के एसडीएम के आदेश पर पूर्णत: बंद रहेंगे। होटलों के संचालन पर रोक रहेगी, रेस्टोरेंट मालिकों, मिष्ठान विक्रेताओं को होम डिलेवरी की अनुमति रहेगी।
बुधवार को आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में बाजार खोलने का निर्णय लिया गया है। बैठक में लॉकडाउन जारी रखने का प्रस्ताव रखा गया साथ ही वर्तमान स्थिति रखने की भी बात कही गई। जिस पर कलेक्टर तरुण राठी ने कहा अब ग्रीन और रेड दो जोन है। आर्थिक गतिविधियां शुरू करना है। यदि लॉक डाउन रखना है तो शासन को प्रस्ताव भेजना होगा। बैठक में रविवार के दिन फुटपाथी बाजार लगाने का निर्णय लिया गया। जिस पर नपा सीएमओ को निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, विधायक रामबाई परिहारए विधायक पीएल तंतुवाय, विधायक धर्मेंद्र सिंह, विधायक राहुल सिंह, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय टंडन, एसपी हेमंत चौहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी की मौजूदगी रही।
बाजार खोलने का ज्यादा दवाब
आपदा प्रबंधन की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने तर्क रखे साथ ही मरीजों की संख्या बढऩे व आर्थिक बदहाली पर भी अपनी बात रखी। जिस पर बैठक में सुझाव दिया गया कि अब बाजार खोलते हुए लोगों को जागरुक किया जाए। कोरोना का संक्रमण न फैले इसकी जिम्मेदारी तय करनी होगी।
भोपाल के आदेश पर लॉकडाउन
पिछले 3 लॉक डाउन में कलेक्टर अपने स्तर पर यथा स्थिति देखते हुए लॉक डाउन रख रहे थे, लेकिन अब लॉकडाउन की स्थिति भोपाल में बैठकर अधिकारी तय कर रहे हैं। लॉकडाउन यथावत रखना है, तय गाइड लाइन से इतर दुकानों को खोलना है तो इसके लिए प्रस्ताव भोपाल जाएंगे, वहां से अनुमति मिलने के बाद ही निर्धारण होगा। अब जिलों की कमान सीधे भोपाल ने अपने नियंत्रण में ले ली है।
 

ट्रेंडिंग वीडियो