दमोह

थर्ड लाइन के लिए काटा जा रहा पहाड़ ओएचइ पोल व ट्रैक पर गिरा

कटनी- बीना.रेलखंड पर यातायात रहा बाधित

दमोहDec 10, 2019 / 12:46 pm

Rajesh Kumar Pandey

The mountain being cut fell on the OHE pole and track

दमोह. रेलवे प्रबंधन की बेपरवाही और अनदेखी के कारण रेल यात्रियों का सफर अब बेहद कष्टकारी होता जा रहा है। आए दिन ट्रेन डिरेलमेंट, पॉवर फेल, ट्रैक फैक्चर सहित अन्य गंभीर हादसे हो रहे हैं।
सोमवार को भी कटनी-बीना रेलखंड पर हादसा हो गया। जिससे कई घंटे तक यातायात बाधित रहा। आसपास के स्ट्रेशनों में ट्रेनों को रोककर टॉवर बैगन से ट्रैक में सुधार किया गया। तब जाकर यातायात बहाल हुआ।
जानकारी के अनुसार कटनी-बीना रेलखंड में थर्ड लाइन का विस्तार चल रहा है। सोमवार को सगौनी और रतनगांव रेलवे स्टेशन के बीच थर्ड लाइन के लिए पहाड़ की खुदाई चल रही थी। इस दौरान जेसीबी मशीन से निर्माण एजेंसी द्वारा काम कराया जा रहा था। दोपहर ३ बजे एकाएक पहाड़ टूटकर ओएचइ, ओवर हेड एक्शटेंशन से टकरा गया। इसके बाद वह ट्रैक पर जा गिरा। पोल के टूटने व ट्रैक पर पत्थर गिरने से अप-डाउन ट्रैक बाधित हो गया।
ब्रेक डाउन से ये ट्रेनें प्रभावित
ओएचइ लाइन का पोल टूटते ही यातायात बाधित हो गया। इसमें दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित हुईं। रेल अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेन क्रमांक 51602 कटनी-बीना पैसेंजर, 19659 शालिमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 51604 कटनी-बीना पैसेंजर व दमोह की ओर से आने वालीं 51601 बीना-कटनी पैसेंजर, 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस, 14709 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस, 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस, 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस कम पैसेंजर, 51603 बीना-कटनी पैसेंजर, 18508 हीराकुंड एक्सप्रेस सहित अन्य यात्री ट्रेनें प्रभावित हुईं। इसके अलावा दो दर्जन से अधिक मालगाडियां भी प्रभावित हुईं।
टॉवर बैगन से चला सुधार कार्य
हादसे के तत्काल बाद स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को सूचना दी। सूचना के बाद रेल अधिकारी.कर्मचारी हरकत में आए और सुधार के प्रयास शुरू हुए। सुधार के लिए टॉवर बैगन पहुंचा। कई घंटे की मशक्कत के बाद देर रात सुधार हुआ और इसके बाद यातायात बहाल किया गया। हालांकि देर शाम तक सिंगल लाइन से कुछ ट्रेनों को निकाला गया। इस समस्या के चलते यात्री खासे परेशान हुए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.