scriptपथरिया कोविड सेंटर में भर्ती दो की रिपोर्ट तय करेगी ग्रीन व ऑरेंज जोन | The number of people coming out has crossed 47 thousand | Patrika News

पथरिया कोविड सेंटर में भर्ती दो की रिपोर्ट तय करेगी ग्रीन व ऑरेंज जोन

locationदमोहPublished: May 11, 2020 10:38:31 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

बाहर आने वालों की संख्या पहुंची 47 हजार के पार
 

The number of people coming out has crossed 47 thousand

The number of people coming out has crossed 47 thousand

दमोह. कोविड-19 का एक भी पॉजीटिव मरीज अभी तक दमोह में नहीं मिला है। रविवार की रात सागर में मिले पॉजीटिव मरीज की हिस्ट्री में दो संपर्क वाले व्यक्ति पथरिया में होम क्वारंटीन थे। जिन्हें रात में ही पथरिया केयर कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है। जिनके सैंपल सोमवार को लिए गए हैं। जिनकी रिपोर्ट मंगलवार को आएगी, इसके बाद ही दमोह की स्थिति साफ होगी कि दमोह ग्रीन जोन में बरकरार रहेगा, या ऑरेंज जोन में चला जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. तुलसा ठाकुर ने बताया कि सागर से जानकारी मिलने के बाद पथरिया के दो व्यक्तियों के सैंपल लेकर भेजे गए हैं। जिले में अभी तक 450 मरीजों के सैंपल लिए जा चुके हैं। सोमवार को 44 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। अब 90 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। आइसोलेशन वार्ड में 25 मरीज रखे गए हैं।
सोमवार को 1156 की काउंसलिंग की गई। जिला अस्पताल की ओपीडी में फ्लू के 6 व अन्य अस्पताल में 45 मरीज पहुंचे। जिले में 47 हजार 594 पर पहुंच गई है। 11 हजार 448 होम क्वारंटीन पर रखे गए हैं। 26 हजार 12 होम क्वारंटीन पूर्ण कर चुके हैं।
********************
क्वारंटीन सेंटरों का कर रहे निरीक्षण
जिले में क्वारंटीन सेंटर की व्यवस्थाओं का अधिकारी लगातार जायजा ले रहे हैं। यहां पर रहने खाने की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सफाई व्यवस्था रखने और खाने पीने की व्यवस्थाएं देखी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को तेंदूखेड़ा जपं सीइओ रानू जैन, तहसीलदार मोनिका बाघमारे ने सेहरी, सर्रा, तेजगढ़ क्वारंटीन सेंटरों का जायजा लिया। यहां ठहरे मजदूरों से चर्चा की।
———-
मुस्तैदी से जुटा है स्वास्थ्य अमला
कोविड कंट्रोल रूम दमोह शहरी क्षेत्र के नोडल ऑफीसर डॉ. वेदांत तिवारी के निर्देशन में बनाई गई टीमें तीन शिफ्टों में जबलपुर नाका बायपास, सागर नाका, समन्ना नाका बायपास, हटा नाका तथा शहरी क्षेत्र में बाहर से आए व्यक्तियों की लगातार स्क्रीनिंग कर रही हैं। चिकित्सक मिताली हैरिसन, अनुराग कुमार, रामजी माझी, शाहबाज कुरैशी, हर्षित दुबे, देवेंद्र पटेल, सुनील रोहित, सचिन तिवारी बाहर से आए लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उचित परामर्श दे रहे है। पैरामेडिकल स्टाफ विशाखा सिंह, मीरा प्रजापति, पूजा खरे, रितु चौबे, बबीता ठाकुर, पुष्प लता तिवारी, मेघा राठौर, सरस्वती, निधि, बीएस ठाकुर, जीपी अहिरवाल, प्रदीप राजपूत, अजय गुर्जर, योगेश खरे, आशीष तिवारी ऐसी भीषण गर्मी में नाकों पर पहुंचकर प्रतिदिन औसतन 1000 लोगों की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। केआर पांडे व वीरेंद्र असाटी द्वारा स्क्रीन रिपोर्टिंग कार्य संधारित किया जा रहा है। राज्य प्रशिक्षक बीएम दुबे ने बताया कि शहरी क्षेत्र में बनाए गए कोविड केयर सेंटर व क्वारंटीन वार्ड में रेड जोन से आए हुए लोगों की सैंपलिंग व क्वारंटीन सेवाएं दी जा रही है।
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो