scriptसत्ताधारी भी गिड़गिड़ाते आए नजर, पुलिस ने सख्ती से निकाले हूटर, काटे चालान | The ruling is also upset Police strictly removed the hooters Fines | Patrika News

सत्ताधारी भी गिड़गिड़ाते आए नजर, पुलिस ने सख्ती से निकाले हूटर, काटे चालान

locationदमोहPublished: Aug 25, 2018 11:59:38 am

Submitted by:

lamikant tiwari

एक हूटर निकालने के साथ कई नेताओं अधिकारियों व अन्य की नेमप्लेट निकाली गईं

The ruling is also upset Police strictly removed the hooters Fines

The ruling is also upset Police strictly removed the hooters Fines

दमोह. निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद जिला परिवहन अधिकारी के नेतृत्व में दूसरे दिन भी चालानी कार्रवाई जारी रही। जिसमें हूटर निकालने के साथ नेम प्लेट निकालने की कार्रवाई दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक लगातार चली। गुरुवार को हटा नाका पर कार्रवाई के बाद शुक्रवार को जबलपुर मार्ग के मारूताल टोल नाका पर जिला परिहवहन विभाग व पुलिस के साथ यातायात विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। इस दौरान जिला परिहवहन अधिकारी हृदयेश यादव, यातायात प्रभारी रविंद्र कुमार गौतम, देहात थाना प्रभारी अनिल सिंह, जबलपुर नाका चौकी प्रभारी राघवेंद्र सिंह, जिला प्रशासन की ओर से कार्यपालक मजिस्टे्रेट विकास अग्रवाल इसके अलावा अन्य पुलिस स्टॉफ व यातायात स्टॉफ की मौजूदगी रही। इसके अलावा पटेरा में भी वाहनों की सघन चैकिंग चलती रही। दिन भर चली आरटीओ की कार्रवाई में 72 वाहनों की चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें 67.500 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया।

एक हूटर निकाला अन्य की निकाली नंबर प्लेट-
पूरी कार्रवाई के दौरान कार क्रमांक एमपी 20- सीबी-0835 में बोनट के अंदर छिपाकर लगाए गए हूटर को कार से बाहर निकाला गया। यह कार निजी थी। इसके साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष नोहटा, भारतीय स्टेट बैंक शाखा अभाना, अध्यक्ष नगर परिषद कटंगी जबलुपर,सरपंच ग्राम बिजौरी पाठक, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ऑल इंडिया ग्रा. बैं.आर्फी आग्रेनाइजेशन, कार्यालय प्रभारी मुख्यमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ, सहित वकील व अन्य की नेम प्लेट्स निकाली गईं। इसके अलावा सर्च लाइट व पार्टी विशेष के राजनैतिक चिन्हों की नेमप्लेट्स को भी हटाया गया।

बोनट के अंदर छिपाया था हूटर-
मामले में बताया गया है कि वाहनों की जांच के दौरान बोनट खोलकर जब वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच कार क्रमांक एमपी 20-सीबी-0835 में बोनट के अंदर छिपाकर लगाए गए हूटर को हटवाया गया। हालांकि यह प्राइवेट कार थी।

७2 वाहनों पर हुई 67.500 हजार की चालानी कार्रवाई-
जिला परिवहन अधिकारी हृदयेश दीक्षित ने बताया है कि पुलिस व यातायात विभाग के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई में कुल 72 वाहनों की चालानी कार्रवाई की गई। जिसमें 67.500 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। इस दौरान एक वकील से भी काफी बहश हुई। लेकिन बाद में उनके वाहन की चालानी कार्रवाई की गई। सभी वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो