scriptविधायक के आश्वासन के बाद बस यूनियन का धरना ख़त्म,टोल लगना शुरू | Patrika News
दमोह

विधायक के आश्वासन के बाद बस यूनियन का धरना ख़त्म,टोल लगना शुरू

7 Photos
4 years ago
1/7

मौके पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष मनीष तिवारी, नगर अध्यक्ष संतोष रोहित, सिद्धार्थ मलैया ने कहा कि बुधवार से यह आंदोलन भाजपा के बैनर तले जारी होगा। उधर बस यूनियन के पीछे हटते ही टोल नाकों से निकल रहे वाहनों से टैक्स वसूली का सिलसिला शुरू कर दिया गया था।

2/7

व्यापारियों ने दिया था समर्थन बस यूनियन के आंदोलन का हिस्सा बनने के लिए चौथे दिन शहर के युवा व्यापारी काफी संख्या में टोल बेरियर पहुंचे और धरने पर बैठे। युवा व्यापारी संघ के अलावा व्यापारियों के अन्य संगठन जिनमें शामिल थोक रेडीमेड होजरी विक्रेता संघ, कांफ्रिडेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स,

3/7

बर्तन व्यापारी एशोसिएशन, किराना व्यापारी संघ, जिला औषधी विक्रेता संघ, वैश्य महासम्मेलन मप्र, इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन, थोक वस्त्र विक्रेता संघ, जिला दमोह खाद बीज कृषि औषधी विक्रेता समिति के द्वारा आंदोलन को समर्थन देते हुए ज्ञापन सौंपकर सड़क सुधार की मांग की गई है।

4/7

लेकिन व्यापारियों व भाजपा से मिले समर्थन के बाद भी बस यूनियन द्वारा धरना समाप्त कर दिया गया, जबकि पूर्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा बस से टैक्स नहीं वसूलने के प्रपोजल को ठुकराते हुए कहा था कि जब तक रोड का पेंच वर्क पूरा नहीं होगा तब तक किसी भी वाहन से टैक्स नहीं वसूला जाना चाहिए। आज पांच स्थानों पर होगा चकाजाम

5/7

टोल प्लाजा पर आंदोलन के समर्थन में पहुंचे भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष मनीष तिवारी द्वारा जानकारी सार्वजनिक की गई है कि बुधवार को ०१ बजे दमोह जबलपुर मार्ग पर पांच स्थानों पर चकाजाम करेगी। साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, सिद्धार्थ मलैया, संतोष रोहित सहित काफी संख्या में कार्यकर्ताओं ने रोड नहीं तो टोल नहीं इस मांग को बुलंद किया। डेढ़ घंटे चली बहस एमपीआरडीसी के महाप्रबंधक आरपी सिंह, एडीएम आनंद कोपरिहा, एएसपी विवेक लाल द्वारा दी गई समझाइश पर भाजपाई नहीं माने और उन्होंने आंदोलन को आगे जारी रखने की बात कही। दोनों के पक्षों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बहस चलती रही। भाजपाइयों द्वारा कहा गया कि तीन माह में यदि पेंच वर्क पूरा होना है तो इस समयावधि तक टोल फ्री किया जाए, लेकिन अधिकारी इस बात को नहीं माने।

6/7

वर्जन दो दिन के भीतर पेंच वर्क का कार्य शुरु हो जाएगा। बस यूनियन ने अपना धरना स्थगित कर दिया है। टोल को किसी भी स्थिति में फ्री नहीं किया जा सकता है। पेंच वर्क अब तक पूरा नहीं होने की वजह संबंधित ठेकेदार का भुगतान नहीं होना था, लेकिन भुगतान कर दिया गया है। आरपी सिंह, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी

7/7

अधिकारियों व विधायक के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया है। दो दिन में सुधार कार्य शुरू नहीं होता है तो पुन: धरना दिया जाएगा और फिर विधायक की बात भी नहीं सुनी जाएगी। शंकर लाल राय, अध्यक्ष बस यूनियन

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.