scriptधनगौर तालाब फूटने का खतरा, वादीपुरा गांव को रखा अलर्ट पर | Patrika News
दमोह

धनगौर तालाब फूटने का खतरा, वादीपुरा गांव को रखा अलर्ट पर

धनगौर गांव के तालाब के बंधान में अचानक बड़ा सुराख होने का मामला सामने आया है। इससे गांव के लोगों के हाथ पैर फूल गए हैं। कई गांव के लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इधर, मामले की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तालाब फूटने की आशंका पर गांवों को दो घंटों के भीतर खाली कराए जाने की योजना बनाई है।

दमोहSep 13, 2024 / 06:33 pm

हामिद खान

दो घंटे में खाली कराए जाएंगे गांव, तैयारी की गई पूर्ण

दो घंटे में खाली कराए जाएंगे गांव, तैयारी की गई पूर्ण

दो घंटे में खाली कराए जाएंगे गांव, तैयारी की गई पूर्ण

तेंदूखेड़ा. धनगौर गांव के तालाब के बंधान में अचानक बड़ा सुराख होने का मामला सामने आया है। इससे गांव के लोगों के हाथ पैर फूल गए हैं। कई गांव के लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है। इधर, मामले की जानकारी जैसे ही अधिकारियों को मिली, तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और तालाब फूटने की आशंका पर गांवों को दो घंटों के भीतर खाली कराए जाने की योजना बनाई है।
बता दें कि मौके पर तेंदूखेड़ा एसडीएम अविनाश रावत, एसडीओपी देवीङ्क्षसह ठाकुर, जनपद सीइओ मनीष बागरी सहित ङ्क्षसचाई विभाग के अधिकारी पहुंचे हैं। मौका स्थिति को देखकर वादीपुरा गांव में हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौके पर धनगौर सरपंच सहित दर्जनों गांव के लोग भी स्थिति को देखने पहुंचे हैं।
बता दें कि 2022 में तेजगढ़ पौड़ी का तालाब फूटने के कारण दो ग्रामो में कई फीट पानी भर गया था। साथ ही सभी फसलें चौपट हो गईं थीं। इसके अलावा अनेक मकान भी गिर गए थे। इधर, परिस्थितियों को देखते हुए एसडीएम ने वादीपुरा ग्राम को अलर्ट पर रखा है। साथ ही तत्काल ग्राम को खाली कराने की तैयारी भी कराई जा रही है।
दोपहर में धनगौर तालाब के बंधान में अचानक ही बड़ा होल हो गया था। जिससे भारी पानी प्रेशर के साथ बह रहा है। घटना की सूचना गुरुवार को करीब 1 बजे ग्रामीणों ने ङ्क्षसचाई विभाग सहित बड़े अधिकारियों को दी गई। हालांकि जहां सुराख हुआ है।
उसे बंद करने के प्रयास चल रहे हैं, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। गांव के पूरन रैकवार, नीलेश ठाकुर ने बताया है कि लगभग तीन साल से तालाब में लीकेज बना हुआ है। गर्मी के दिनों में मिट्टी भी डाली गई थी।
बता दें कि तलाब में सुराख होने की वजह से धनगौर, वादीपुरा, अमवाही ग्राम सहित आसपास के अन्य हजारों ग्रामीणों को डर सता रहा है कि यदि तालाब फूट गया, तो घरों में पानी भर जाएगा और स्थिति विकट रूप धारण कर लेगी।
फैक्ट फाइल
धनगौर तालाब में 0.81 मिलियन क्यूविक मीटर पानी भरा हुआ है।
खरीफ और रवि की फसलों की कुल 318 हैक्टयर जमीन है।
&अभी वादीपुरा ग्राम को अलर्ट पर रखा गया है। लेकिन अच्छी बात है कि तालाब के अंदर जहां से पानी का रिसाव के लिए होल हो गया था, वह स्थान मिल गया है। जिसकी मरम्मत की जा रही है। यदि ङ्क्षसचाई विभाग के इंजीनियर तालाब फटने जैसी आशंका जताते हैं , तो तत्काल ही दो घंटे में संबधित गांवों को खाली करा दिया जाएगा।
-अविनाश रावत, एसडीएम तेंदूखेड़ा

Hindi News / Damoh / धनगौर तालाब फूटने का खतरा, वादीपुरा गांव को रखा अलर्ट पर

ट्रेंडिंग वीडियो