7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां तो राहगीरों को पानी भी नहीं होता नसीब…

शहर में नहीं खोली प्याऊ नगर पालिका नहीं बुझा रही राहगीरों की प्याऊ निजी संस्थाओं ने की रेलवे स्टेशन पर पानी की व्यवस्था

2 min read
Google source verification
वाले

This municipality of the ruling government, the passers-by do not eve

दमोह. शहरी क्षेत्र में प्याऊ की व्यवस्था कराने वाली नगर पालिका ने अभी तक राहगीरों के लिए सूखे कंठ तर करने प्याऊ का इंतजाम भी नहीं किया है। जिसकी वजह से लोगों को मजबूरी वश या तो किसी होटल का सहारा लेना पड़ता है या फिर रुपए खर्च कर पाउच या पानी की बोतलें खरीदने विवश होना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले राहगीरों को सर्वाधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। हर बार की तरह इस बार भी नगर पालिका ने अभी तक प्याऊ का इंतजाम नहीं किया। जिसको देखते हुए स्वयंसेवी संगठनों या फिर अन्य लोगों ने स्वयं के व्यय से राहगीरों को पीने का पानी उपलब्ध कराने स्वयं ही प्याऊ खोलकर पानी पिलाना शुरू कर दिया है।

इन जगहों पर होती थी प्याऊ की व्यवस्था-
शहर के हृदय स्थल घंटाघर, निजी व सरकारी बसस्टैंड क्षेत्र, रेलवे स्टेशन चौक, अस्पताल चौक, जबलपुर नाका सहित अन्य कुछ क्षेत्रों में नगर पालिका द्वारा प्याऊ की व्यवस्था की गई थी। जिसमें लोगों को प्यास बुझाने का इंतजाम किया जाता था। लेकिन इस बार मार्च माह पूरा बीतने के बाद अप्रैल भी चालू हो गया। फिर भी अभी तक प्याऊ की व्यवस्था नहीं हो सकी है। स्थानीय निवासी मनोज का कहना है कि नगर पालिका ने यह मनमानी पहली बार नहीं की है। पहले भी जब तक गर्मी का आधा सीजन नहीं बीत जाता था, तब तक प्याऊ नहीं खोली जाती थी। लोगों को इस समय प्याऊ की सर्वाधिक आवश्यकता है, लेकिन न तो नगर पालिका अध्यक्ष का ध्यान इस ओर आकर्षित हो रहा है, और न ही सीएमओ गंभीरता दिखा रहे हैं। जिससे शहरी क्षेत्र के साथ ग्रामीणों को भी पीने के पानी की परेशानी हो रही है।

निजी संस्थाओं ने किया इंतजाम-
शहर के बसस्टैंड क्षेत्र में आरएसबी नामक संस्था द्वारा नि:शुल्क प्याऊ खोलकर प्यासों को पानी का इंतजाम किया गया है। इसी तरह से शहर के हृदय स्थल घंटाघर पर सूबेदार अभिनव साहू व एचसी दिनेश गोस्वामी ने मिलकर प्याऊ खोलकर मटकों से ठंडा पानी पिलाना शुरू कर दिया है। इसी तरह से हर बार की तरह एसपी कार्यालय में भी प्याऊ की व्यवस्था आम लोगों के लिए की गई है। कोतवाली में भी ठंडा पानी उपलब्ध कराने कोतवाली थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने वॉटर कूलर से लोगों को पानी उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।

जिला अस्पताल स्थित प्याऊ-
जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को भले ही वॉटर कूलर लगे होने के बाद भी पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा हो। लेकिन यहां पर मुख्यद्वार के समीप जिला अस्पताल के प्रथम दानदाता स्व. रघुवर प्रसाद रतनचंद सिंघई के नाम से संचालित प्याऊ में मरीजों के परिजनों को चौबीसों घंटे ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

जल्द ही खोलेंगे प्याऊ-
शहर के प्याऊ की व्यवस्था जल्द ही कराई जाएगी। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जल्द ही आदेशित कर सभी निर्धारित स्थलों पर ठंडे पानी का इंतजाम कराएंगे।
कपिल खरे - सीएमओ नपा