scriptवृद्धजनों के प्रति स्नेह रखने वाली यह महिला बनी मानवीय संवेदनाओं की पर्याय | This woman who has affection for the elderly has become synonymous wi | Patrika News

वृद्धजनों के प्रति स्नेह रखने वाली यह महिला बनी मानवीय संवेदनाओं की पर्याय

locationदमोहPublished: Jan 22, 2020 12:37:13 am

Submitted by:

lamikant tiwari

जब चाहे वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों का हाल जानकर रखती हैं उनके स्वास्थ्य का ध्यान

 This woman who has affection for the elderly has become synonymous with human feelings

This woman who has affection for the elderly has become synonymous with human feelings

दमोह. शहर के पुरानी गल्लामंडी में रहने वाली एक महिला मानवीय संवेदनाओं का प्रर्याय के रूप में मानी जाती हैं। सुनीता गुप्ता नामक महिला हमेशा ठुकराए हुए वृदधजनों के बीच पहुंचकर उनकी जरूरतों की जानकारी लेती हैं और फिर उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चिंतित रहकर उन्हें सहयोग करती हैं। मंगलवार को भी महिला समाजसेवी सुनीता गुप्ता ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को हरीरा व गुड़ के लड्डुओं का वितरण किया। वैश्य समाज की नगर अध्यक्ष केसरवानी समाज की राष्ट्रीय संगठन विहिप की जिला संयोजिका सुनीता गुप्ता ने बताया कि वह हर साल पूरी ठंड भर वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को शीतकाल में बीमारियों से बचने के लिए वह हरवर्ष वृद्धजनों को हरीरा व बिसवार के लड्डू वितरित करती हैं। इस बार भी कुछ दिन पूर्व उन्होंने करीब एक माह पूर्व वितरण किया था। और फिर मंगलीवार को उन्होंने फिर से पहुंचकर हरीरा व बिसवार के लड्डुओं का वितरण किया। इस दौरान उनके साथ परिवार के सदस्य बरखा गुप्ता, बंटी गुप्ता, लवी गुप्ता नातिन ने भी वृद्धजनों को लड्डू वितरित करके सुकून महसूस किया। सुनीता ने बताया कि वृद्धजना को वितरण करने के लिए दोनों बहुओं के साथ बैठकर स्वयं ही उसे तैयार करती हैं फिर वितरित करने जाती हैं। वृद्धजन भी उन्हें खुलेदिल से आर्शीवाद देते हैं। क्योंकि ठुकराए हुए लोगों को वृद्धाश्रम में यह सब नहीं मिलता है। जबकि ठंड में इसके लिए डॉक्टर्स स्वयं ही सजिस्ट करते हैं। इससे शीत से लडऩे की ऊर्जा मिलती रहती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो