scriptजिला अस्पताल में कोरोना के तीन मरीज हुए डिस्चार्ज | Three corona patients discharged in district hospital | Patrika News

जिला अस्पताल में कोरोना के तीन मरीज हुए डिस्चार्ज

locationदमोहPublished: Jul 11, 2020 09:10:46 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

जिला अस्पताल में कोरोना के तीन मरीज हुए डिस्चार्ज

BENGAL CORONA ALERT-कंटेन्मेंट जोन में फिर लॉकडाउन- किसी ने सराहा, तो किसी ने दी सलाह

BENGAL CORONA ALERT-कंटेन्मेंट जोन में फिर लॉकडाउन- किसी ने सराहा, तो किसी ने दी सलाह

दमोह. कोरोना संक्रमित 3 पॉजीटिव मरीजों के स्वस्थ्य होने पर शनिवार को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग चिकित्सकों और स्टाफ ने दमोह निवासी तीनों मरीजों का फूलमालाओं और ताली बजाकर आत्मीय स्वागत कर घर की ओर रवाना किया। जिला चिकित्सालय के आरएमओ डॉ. दिवाकर पटेल ने बताया कि अब तक 43 मरीजों को उपचार के बाद घर भेजा गया है। उन्होंने बताया अब जिले मे 13 एक्टिव केस हैं, जिसमें दमोह में 6, हटा 4 और 1 मरीज पथरिया में है। तथा 2 मरीजों का उपचार सागर मे चल रहा है। डॉ. प्रहलाद पटेल ने कहा कि कोरोना जंग मे मीडिया का बहुत बड़ा योगदान हैए शासन.प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए जो भी नियम या सावधानियां बताई गई हैं। उनका पूर्णतरू पालन का आग्रह किया। उन्होंने कहा कुछ लोग मास्क का उपयोग नहीं करते यह उनके लिए गलत तो है ही, समाज के लिए भी गलत है, सभी मास्क लगाए, दो गज की दूरी पर रहे। यह लंबे समय तक हम सबको फॉलो करना होगा। बार-बार हाथ धोएं। यही कोरोना से बचाव के उपाय हैं। आमजन इन नियमों को फॉलो करे तो इस महामारी से बचे रहेंगे। यह सभी बातें सरल हैं। इनको आसानी से किया जा सकता है। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. ममता तिमोरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विशाल शुक्ला, आरएमओ डॉ. सचिन मलैया, डॉ. शैन्की अग्रवाल, मनीष सोनी, अभिषेक खरारे, लकी सहित स्वाथ्य विभाग का स्टाफ नर्स और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो