scriptस्वास्थ्य अमले के लिए अनुपयोगी है थ्री लेयर मास्क | Three layer mask is not suitable for health staff | Patrika News

स्वास्थ्य अमले के लिए अनुपयोगी है थ्री लेयर मास्क

locationदमोहPublished: Apr 04, 2020 04:47:49 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

एन-95 मास्क अभी नहीं है उपलब्ध

wearing masks during coronavirus outbreak

लॉकडाउन में जब आप घर पर हैं तो मास्क की नहीं है जरूरत: चिकित्सा प्रशासन

दमोह. कोविड-१९ के संक्रमण को रोकने में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों को इन दिनों थ्री लेयर मास्क लगाए हुए देखा जा रहा है। जबकि मिनिस्ट्री ऑफ हैल्थ एंड वेलफेयर द्वारा जारी गाइड लाइन में थ्री लेयर मास्क संक्रमण रोकने में अक्षम बता रही है। केवल एन-95 व ग्लबज को ही कारगर मान रही है।
जिला अस्पताल से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व फील्ड पर स्क्रीनिंग कर रहे, चिकित्सकों के पास इस समय एन-95 मास्क नहीं है। वह थ्री लेयर मास्क लगाए हुए देखे जा रहे हैं। इसके अलावा अस्पताल स्टाफ कपड़े के मास्क लगाए हुए देखा जा रहा है। पिछले १० दिनों से ऐसे ही मास्कों का उपयोग जिला अस्पताल का अधिकांश स्टाफ कर रहा है। जबकि यह मास्क कई बार इस्तेमाल भी किए जा चुके हैं। जो बड़ी लापरवाही प्रदर्शित कर रहा है। गनीमत यह है कि अब तक जिले में एक भी पॉजीटिव केस नहीं मिला है।
सरकारी गाइडलाइन के अनुसार थ्री लेयर मास्क मॉडरेड रिस्क वाले स्थान ओपीडी के ट्राइज एरिया, हेल्प डेस्क या रजिस्ट्रेशन, टेम्परेचर रिकॉर्डिंग एरिया, ओपीडी के डॉक्टर चेंबर , आइसोलेशन रूम के क्लीनिकल मेनेजमेंट, सेनेटरी स्टाफ, सीएसएसडी कोविड-१९ मरीज के कपड़े धोने आदि में उपयोगी नहीं हैं। हाइ रिस्क वाले स्थान आइसीयू, सीसीयू, एसएआरआई वार्ड, सेंपल कलेक्शन और टेस्टिंग कोविड-१९, मृत शरीर पेकिंग, मर्चुरी में कार्य के दौरान भी उपयोगी नहीं है। यह मास्क केवल ओपीडी में पहुंचने वाले लोगों के लिए है। जहां लो रिस्क हो।
बड़ी लापरवाही
स्वास्थ्य विभाग के पास पिछले काफी दिनों से एन-९५ मास्क की व्यवस्था नहीं हैं। ऐसे में संदिग्ध प्रकरणों के दौरान भी स्वास्थ्य अमला सामान्य थ्री लेयर मास्क पहने ही नजर आ रहा है। इसके अलावा जो टीम कॉल ड्यूटी में लगी हुई हैं, कर्मचारियों के पास भी एन-९५ नजर नहीं आता हैं। ऐसे में बड़ी लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारियों के साथ नजर आ रही हैं। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
&थ्री लेयर मास्क डबल-डबल दिए गए हैं। एन-95 मास्क की डिमांड के लिए लिस्ट बनाई गई है, शीघ्र ही बुलवाए जा रहे हैं।
डॉ. ममता तिमोरी, सिविल सर्जन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो