scriptव्यापारियों को उम्मीद लॉकडाउन के बाद अच्छा होगा अगले माह | Traders hope to be good next month after lockdown | Patrika News

व्यापारियों को उम्मीद लॉकडाउन के बाद अच्छा होगा अगले माह

locationदमोहPublished: Jul 14, 2020 09:18:57 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

सप्ताह शुरू होने वाला व्यापारिक सीजन, त्योहारों को लेकर व्यापारियों ने खरीददारी शुरू की

Traders hope to be good next month after lockdown

Traders hope to be good next month after lockdown

दमोह. कोरोना महामारी के दुष्परिणाम झेल रहे व्यापापी वर्ग को त्योहारी सीजन से व्यापार बढऩे की उम्मीद नजर आ रही है। कोरोना के कारण लगाए गए तीन महीने के लॉकडाउन में जिस तरह अर्थव्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है। उसी तरह अब रिकवर भी होने लगी है। अनलॉक शुरू होने के तुरंत बाद ही मांग बढऩे लगी। जो अब भी लगातार बढ़ रही है। ऐसे में छोटे बड़े कारोबारी खुश हैं। उन्हें उम्मीद है कि जिस तरह से अभी खरीदारी चल रही है। इससे अगले माह की शुरूआत जमकर बड़े पैमाने पर खरीदारी से होगी। इसी को ध्यान में रखकर व्यापारियों ने थोक खरीदारी शुरू कर दी है। व्यपारियों को उम्मीद है कि लॉकडाउन के बाद अगले माह का पहला सप्ताह व्यापार के नजरिए से बेहद अच्छा रहने वाला है। अगले माह के पहले सप्ताह की शुरूआत में ही सबसे बड़ा त्योहार रक्षाबंधन है। रक्षाबंधन के एक सप्ताह पूर्व से ही लोग खरीदारी के लिए बाजार का रुख करने लगते हैं। रक्षाबंधन के दौरान सबसे ज्यादा राखियों की बिक्री होती है। इस बार कोरोना की वजह से राखी के व्यापार पर पिछले साल के मुकाबले आंशिक फर्क पड़ सकता है। फिर भी इस साल के बीते महीनों से अगला माह अच्छा रहेगा। राखियों के अलावा कपड़ेए खिलौनेए मिठाई आदि की खरीदारी जमकर होगी। इसके लिए व्यापारियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दीं है। व्यापारियों ने त्योहारी सीजन के हिसाब से सामान की थोक खरीदारी शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो