scriptअधिवक्ता पैनल से ही साकार होगी अवधारणा | Training organized in District Legal Services Authority | Patrika News

अधिवक्ता पैनल से ही साकार होगी अवधारणा

locationदमोहPublished: Oct 14, 2019 12:37:48 am

Submitted by:

Sanket Shrivastava

प्रशिक्षण शिविर में न्यायाधीश झोड़ ने कहा कि – पैनल अधिवक्ता की भूमिका महत्वपूर्ण : न्यायाधीश माखनलाल झोड़

Training organized in District Legal Services Authority

Training organized in District Legal Services Authority

दमोह. मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शंभू सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। एडीआर भवन जिला न्यायालय परिसर में पैनल अधिवक्ताओं का एक दिवसीय द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माखनलाल झोड़, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश पूरन सिंह, सप्तम अपर जिला न्यायाधीश नवीन पाराशर, जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया एवं पैनल अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
शुभारंभ प्रथम अपर जिला न्यायाधीश पूरन सिंह़ ने दीप प्रज्जवलित व मां सरस्वती के पूजन से किया।
जिन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि न्याय सबके लिए की अवधारणा साकार करने में अधिवक्ता पैनल की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने पैनल अधिवक्ताओं को विधिक सहायता के प्रकरणों में पक्षकारों को न्याय दिलाए जाने, उनके प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई किए जाने की बात कही।
उन्होंने सिविल उपचार को लेकर प्रारंभिक जानकारी एवं निषेधाज्ञा को लेकर विशेष उपबंधों पर जानकारी दी। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माखनलाल झोड़ ने दस्तावेजी साक्ष्य को प्रमाणित करना एवं उनकी ग्राह्यता एवं अभियुक्त के अधिकार एवं जमानत संबंधी विधि की जानकारी दी। सप्तम अपर जिला न्यायाधीश नवीन पाराशर ने धारा अपना व्याख्यान दिया। जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने पैनल अधिवक्ताओं की भूमिका, मीडिएशन एवं प्लीबारगेनिंग विषय पर जानकारी दी। इस दौरान पैनल अधिवक्ताओं की व्यवहारिक एवं विधिक समस्याओं के संबंध में चर्चा की गई। प्रशिक्षण के अंत में उपस्थित अधिवक्ताओं को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए। आभार रजनीश चौरसिया ने माना।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो