दमोह

दमोह बना गांजा तस्करी का गढ़, पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया गांजा

गांजा तस्करी के मामले लगातार उजागर हो रहे

दमोहMay 11, 2022 / 04:58 pm

pushpendra tiwari

गांजा तस्करी

दमोह. जिले में गांजा तस्करी के मामले लगातार उजागर हो रहे हैं। उड़ीसा से दमोह आ रहा गांजा भारी मात्रा में खप रहा है, और इसकी खरीद फरोख्त के दौरान काफी मात्रा में गांजा पुलिस द्वारा भी बरामद किया जा रहा है। गांजा तस्करी के बढ़ते मामलों में बुधवार को एक और मामला सामने आया है। जिसकी विवेचना कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है। बताया गया है कि गांजा की खेप कुम्हारी में पुलिस के हाथ लगी, साथ ही तस्करी को अंजाम देते हुए दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं, जिनमें एक आरोपी हिंडोरिया थाना क्षेत्र के गुंजी गांव का होना बताया गया है। मामले में सिटी कोतवाली टीआइ का कहना है कि अभी मामले की विवेचना की जा रही है, जो रात तक पूरी होगी। टीआइ के अनुसार करीब आठ किलो गांजा पुलिस ने जब्त किया है।
फोर व्हीलर से हो रही था परिवहन
बताया गया है कि मंगलवार-बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि फोर व्हीलर से गांजा की तस्करी हो रही है। सूत्र बताते हैं कि यह सूचना महकमे के वरिष्ठ अधिकारी को मिली थी और इसके बाद जिले के थानों की पुलिस को अलर्ट जारी हुआ। इधर वाहनों की हो रही जांच के दौरान कुम्हारी में पुलिस ने उक्त वाहन को पकड़ लिया, जिससे गांजा जब्त किया गया है।
गांजा तस्करी के लिए दमोह केंद्र बना
जिले में गांजा तस्करी के मामले अधिकांश सभी पुलिस थानों में सामने आ रहे हैं। हाल ही के कुछ दिनों पहले ही तेंदूखेड़ा पुलिस ने दो बड़ी गांजा जब्ती की कार्रवाइयों को अंजाम दिया था। जबकि सिटी कोतवाली पुलिस भी पिछले दो साल में लगभग आधा दर्जन से अधिक गांजा तस्करी की कार्रवाईयां पूरी कर चुकी है। इनके अलावा हटा, पटेरा, नोहटा, मडिय़ादो, बटियागढ़ थाना पुलिस द्वारा भी गांजा जब्ती के मामले सामने आए हैं। यानि पिछले दो से तीन सालों के रिकार्ड पर ध्यान दिया जाए, तो यह बात साफ है कि दमोह गांजा तस्करी का केंद्र बन चुका है। यहां उड़ीसा से गांजा की खेप पहुंचती है।
कई मामलों में पुलिस कार्यप्रणाली भी संदेहास्पद बनी
गांजा जब्ती के मामलों में अधिकांश पुलिस की कार्यप्रणाली गांजा जब्त होने की मात्रा को लेकर संदेह की स्थिति में होती है। बुधवार को हुई कार्रवाई में भी यह बात सामने आई है। वहीं तेंदूखेड़ा में हुई कार्रवाई में भी कुछ आरोपियों को पुलिस द्वारा राहत दिए जाने की बात चर्चाओं में चली आ रही है। सूत्र बताते हैं कि पुलिस द्वारा गांजा जब्ती के बाद पूछताछ के दौरान कई संदेहियों की सूची तैयार की जाती है, इनमें कुछ को राहत मिलती है, खासतौर से जब्ती के मामलों में पुलिस उस व्यक्ति को राहत देती है, जिसके यहां गांजा की डिलेवरी होने वाली थी।

Home / Damoh / दमोह बना गांजा तस्करी का गढ़, पुलिस ने भारी मात्रा में जब्त किया गांजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.