script

एक्सीलेंस स्कूल दमोह के दो छात्र प्रदेश में दसवें स्थान पर

locationदमोहPublished: Jul 27, 2020 09:21:04 pm

Submitted by:

Rajesh Kumar Pandey

जिले में 13 विद्यार्थियों ने किया टॉप

Two students of Excellence School Damoh ranked tenth in the state

Two students of Excellence School Damoh ranked tenth in the state

दमोह. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल का 12 वीं का हायर सेकंडरी स्कूल का परीक्षा परिणाम सोमवार को घोषित कर दिया गया है। इस बार गवरमेंट एक्सीलेंस स्कूल दमोह के विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है। इस स्कूल के दो छात्र प्रदेश में टॉप आए हैं, 8 छात्र ने जिले में स्थान प्राप्त किया है। इस बार सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। केवल एक निजी स्कूल के छात्र ने कामर्स विषय में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
गवरमेंट एक्सीलेंस स्कूल दमोह के छात्र निखिल रजक ने गणित विषय में 481 अंक 96.2 प्रतिशत लेकर प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त किया है। गवरमेंट एक्सीलेंस स्कूल दमोह की छात्रा भूमिका कटारया ने कला समूह में 465 अंक 93 प्रतिशत लेकर दसवां स्थान प्राप्त किया है।
जिले में विषय वार विद्यार्थियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। आर्ट विषय में गवरमेंट गल्र्स स्कूल पथरिया की छात्रा श्रुति ताम्रकार ने 461 अंक 92.2 प्रतिशत लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गवरमेंट गल्र्स स्कूल जबेरा की छात्रा सुदीक्षा ठाकुर ने 458 अंक 91.6 प्रतिशत लेकर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
साइंस मैथ्स बायो विषय में एक्सीलेंस स्कूल दमोह के छात्र हरिओम चौरसिया ने 479 अंक 95.8 प्रतिशत लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल की छात्रा सिदरा बानो ने 479 अंक 95.8 प्रतिशत लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एक्सीलेंस दमोह के ही छात्र वैभव राठौर ने 477 अंक 95.4 ने जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। एक्सीलेंस दमोह के छात्र टेशू प्रजापति ने 475 अंक 95 प्रतिशत लेकर जिले में तीसरी स्थान प्राप्त किया है। गवरमेंट नवीन हायर सेकंडरी स्कूल हटा के छात्र अरविंद कुर्मी ने भी 475 अंक 95 प्रतिशत लेकर जिले में तीसरा स्थान बनाने में सफलता प्राप्त की है।
कामर्स विषय में नवजागृति स्कूल दमोह के छात्र प्रियांश चौरसिया 462 अंक 92.4 अंक लेकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। एक्सीलेंस स्कूल दमोह के छात्र अंकित रैकवार ने 461 अंक 92.2 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। गवरमेंट मॉडल स्कूल के छात्र पारस राय ने 461 अंक 92.2 प्रतिशत लेकर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। एक्सीलेंस स्कूल दमोह की छात्रा स्वास्तिका यादव 461 अंक 92.2 जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
एग्रीकल्चर विषय में एक्सीलेंस स्कूल दमोह में 461 अंक 92.2 प्रतिशत लेकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल की छात्रा प्रियवंदा जैन ने 394 अंक 78.8 प्रतिशत लेकर जिले में छात्राओं में पहला स्थान प्राप्त किया है।
छात्राओं ने मारी बाजी
सहायक संचालक एनएस ठाकुर ने बताया कि इस बार छात्राओं ने बाजी मारी है। विषयवार परीक्षा परिणाम की समीक्षा करने से जिले में गणित विषय का सबसे बेहतर 89.7 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा है, इसमें छात्रों का प्रतिशत 89.25 व छात्राओं का 90 प्रतिशत रहा है। आर्ट विषय का एवरेज प्रतिशत 67 आया है। जिसमें छात्रों का प्रतिशत 62.8 व छात्राओं का प्रतिशत 71.5 रहा है। कामर्स विषय का एवरेज प्रतिशत 73.5 आया है। जिसमें छात्रों का प्रतिशत 75.9 व छात्राओं का प्रतिशत 72.57 प्रतिशत रहा है। कामर्स विषय में छात्रों ने बाजी मारी है। एग्रीकल्चर विषय का परिणाम 88 प्रतिशत रहा है। जिसमें छात्रों का प्रतिशत 88.5 व छात्राओं का प्रतिशत 80.6 प्रतिशत रहा है। होम साइंस का प्रतिशत 78 रहा है जिसमें छात्राओं ने बाजी मारी है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों का हायर सेकंडरी में बेहतर प्रदर्शन रहा है।
 

ट्रेंडिंग वीडियो