scriptसोशल डिस्टेंश को भूलकर चल रहे वाहन, नहीं हो रही रोकटोक | Vehicles running after forgetting social distress, are not stopping | Patrika News

सोशल डिस्टेंश को भूलकर चल रहे वाहन, नहीं हो रही रोकटोक

locationदमोहPublished: May 31, 2020 04:44:11 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

सोशल डिस्टेंश को भूलकर चल रहे वाहन, नहीं हो रही रोकटोक

Vehicles battling in front of two police stations

Vehicles battling in front of two police stations

दमोह. तमाम प्रयासों के बावजूद लोग महामारी के वक्त नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण में ढील मिलने से वाहन चल रहे हैं। वाहनों के चलने को लेकर गाइडलाइन तय की गई है। लेकिन जिले भर में दौड़ रहे दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग का बिल्कुल भी पालन नहीं किया जा रहा है। इस तरह संक्रमण के फैलाव का निरंतर खतरा बना हुआ है। बाइक चालक मनमानी के साथ एक बाइक पर दो से अधिक लोगों को बैठा रहे हैं। वहीं तीन पहिया के रूप में चलने वाले ऑटो रिक्शा में पांच से अधिक लोगों को बिठाया जा रहा है। यही हाल चार पहिया वाहनों का है। इन वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को बैठाने का नियम तय किया गया है। लेकिन जानबूझकर वाहनों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग न होने से ये संक्रमण के वाहक भी बन सकते हैं। देखा गया है कि अधिकतर लोग वाहन में यात्रा करते समय फेस मास्क भी नहीं लगा रहे। जिससे और भी खतरा बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा तय की गईं गाइडलाइन के प्रति अब तक जागरुक नहीं हुए हैं। मामले में देखा गया है कि अब प्रशासन द्वारा भी हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है। शुरूआती लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की सक्रियता से तय नियमों का लोगों ने कड़ाई से पालन किया था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत वाहनों को लेकर है। बाइक, ऑटो रिक्शा, चार पहिया वाहनों के माध्यम से दूसरे जिले के लोग भी प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा जाता है। जिससे संक्रमण को लेकर खतरा लगातार बरकरार है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो