scriptअंडर ब्रिज में घुटनों तक पानी, रेल पटरियों से आवागमन | Water to the knees in the under bridge, traffic from the rail tracks | Patrika News

अंडर ब्रिज में घुटनों तक पानी, रेल पटरियों से आवागमन

locationदमोहPublished: Sep 19, 2019 08:32:49 pm

Submitted by:

rakesh Palandi

घटेरा. रेलवे स्टेशन घटेरा से कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनाए गए अंडरब्रिज में घुटनों तक पानी भरा हुआ है

Water to the knees in the under bridge, traffic from the rail tracks

रेल पटरियों से आवागमन

दमोह/ घटेरा. रेलवे स्टेशन घटेरा से कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों के आवागमन के लिए बनाए गए अंडरब्रिज में घुटनों तक पानी भरा हुआ है। जिससे ग्रामीण, स्कूल विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर रेल पटरियां पार कर रहे हैं। घटेरा के रेल्वे ट्रैक के 1150/10 और 1152/12 के नीचे अंडरब्रिज का निर्माण दो साल पूर्व कराया गया था। लेकिन ब्रिज के निर्माण के दौरान दोनों और चढ़ाई, टेक बनाए जाने से वाहन पीछे की और लुढ़क जाते थे। जिससे हादसे का डर बना रहता था। वहीं दूसरी और ब्रिज के अंदर बारिश के पानी निकासी के लिए नालियों का निर्माण नहीं कराए जाने से बीते दो साल से बारिश का पानी और पेयजल सप्लाई के लिए ब्रिज के पास ही बनी होदी से लगातार पानी रिसने से पानी ब्रिज के अंदर पानी भरा रहता था। जिससे पैदल राहगीरों को निकलने और वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अधिकारियो से जब घटेरा के अंडरब्रिज मे घुटनों तक भरे पानी के संबंध में अवगत कराया जाता है, तो सुधार के नाम पर नाम मात्र कार्य कराकर इतिश्री कर लिया जाता है। स्थाई रूप से बारिश के पानी निकासी के इंतजाम नहीं किये जाते हंै। राहगीरों और वाहन चालकों की परेशानियों को नजर अंदाज किया जा रहा है। अंडरब्रिज मे बारह महीनों पानी भरा होने से ग्रामीण व स्कूली बच्चे, अंडरब्रिज से न जाकर सीधे रेल पटरी को पार कर जाने के लिए मजबूर हो जाते है। ऐसे मे यदि किसी राहगीर के साथ कोई घटना घट जाए तो इसका जवाबदार कौन होगा।
वर्जन
अंडर ब्रिज से पानी निकासी के लिए संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित करता हूं। लगातार बारिश के कारण यह समस्या बन रही है।
नीरज कुमार श्रीवास्तव, एडीइ दमोह
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो