scriptकुआं खोदते समय कुएं में गिरी पालकी, एक की मौत तीन घायल, देखिए वीडियो | When we dig the well, slit in the well, one killed, three injured, wat | Patrika News

कुआं खोदते समय कुएं में गिरी पालकी, एक की मौत तीन घायल, देखिए वीडियो

locationदमोहPublished: Feb 01, 2019 12:23:43 am

Submitted by:

lamikant tiwari

जिले के बांदकपुर चौकी का मामला
 

When we dig the well, slit in the well, one killed, three injured, wat

When we dig the well, slit in the well, one killed, three injured, wat

दमोह. जिले के हिंडोरिया थानांतर्गत गुरुवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। तीन घायल हो गए। जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। गुरुवार दोपहर हिंडोरिया थाना के बांदकपुर चौकी अंतर्गत हलगज गांव में कुआं खोदते समय अचानक मलवा निकालने वाली पालकी टूटकर कुएं में जा गिरी। जिसकी चपेट में हाने से एक मजदूर की मौत हो गई, तीन घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मामले में बांदकपुर चौकी में पदस्थ एएसआई विवेचक शत्रुघन दुबे ने बताया कि हलगज गांव में कपिल धारा के तहत किसी नन्हेभाई पिता देशराज के घर पर कपिल धारा का कुआं खोदा जा रहा था। करीब १५-२० दिन से चल रहे गहरीकरण के दौरान २० फीट से अधिक गहराई हो चुकी थी। गुरुवार को लखन पिता सीताराम लोधी (२८), छोटू पिता मलखान लोधी (१८), दौलत पिता कलू सिंह (३०) व हल्कू पिता देशराज सिंह (३५) कुएं के अंदर गहरीकरण कर रहे थे। इसी बीच अचानक मलवा खींचने वाली पालकी का टूटकर कुएं में जा गिरी। जिससे चारों मजदूर गंभीररूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। लेकिन लखन लोधी की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। अन्य घायलों में छोटू, दौलत की हालत गंभीर बनी हुई है। हल्कू को सामान्य चोटें बताई गईं हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो