scriptWife aggrieved husband pleaded with SP to save him | एसपी से बीवी से बचाने की फरियाद, बोला- बीवी गालियां देती है रोजाना पीटती है, जानिए क्या है पूरा मामला | Patrika News

एसपी से बीवी से बचाने की फरियाद, बोला- बीवी गालियां देती है रोजाना पीटती है, जानिए क्या है पूरा मामला

locationदमोहPublished: Sep 22, 2022 08:02:06 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

पत्नी से परेशान पति ने पुलिस कप्तान से लगाई फरियाद...बोला- साहब मुझे मेरी बीवी से बचाओ...

damoh.jpg

दमोह. आपने अक्सर सुना होगा कि पति पत्नी को प्रताड़ित करता है, उसका साथ मारपीट करता है..शराब पीकर पति के द्वारा पत्नी को पीटने के बारे में भी कई बार सुना और देखा होगा। लेकिन क्या कभी ऐसे पति के बारे में सुना है जिसे पत्नी गालियां देती है और रोजाना उसे पीटती है। मामला दमोह जिले का है जहां रहने वाले एक शख्स ने पुलिस कप्तान (एसपी) से शिकायत करते हुए बीवी से बचाने की गुहार लगाई है। पीड़ित पति ने एसपी को बताया कि उसकी पत्नी उसे गालियां देती है उसे रोजाना पीटती है, पुलिस ने पीड़ित पति का आवेदन ले लिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.