दमोहPublished: Aug 31, 2023 05:04:29 pm
Shailendra Sharma
अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी हत्या, करीब एक महीने बाद नदी में मिले पति के शव के अवशेष।
दमोह. अवैध संबंधों के चलते एक बार फिर खौफनाक वारदात सामने आई है। इस बार मामला दमोह का है जहां अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को पत्नी व उसके आशिक ने मिलकर पहले तो मौत के घाट उतारा और फिर उसकी लाश को मगरमच्छों की बहुतायत वाली केन नदी में ले जाकर फेंक दिया था। करीब एक महीने पहले हुई कत्ल की इस सनसनीखेज वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है पुलिस को मृतक के शव के अवशेष भी नदी से बरामद हो गए हैं।