scriptप्लांटेशन के लिए खुदवाए गड्ढे नहीं दी मजदूर | Workers did not dig pits for plantation | Patrika News

प्लांटेशन के लिए खुदवाए गड्ढे नहीं दी मजदूर

locationदमोहPublished: May 23, 2020 05:26:23 pm

Submitted by:

Sanket Shrivastava

प्लांटेशन के लिए खुदवाए गड्ढे नहीं दी मजदूर

Corruption in Plantation

खरगोन. ऐसी स्थिति में है पौधरोपण।

तेंदूखेड़ा. वन विभाग द्वारा प्रतिवर्ष बारिश के दौरान नए वनीकरण के लिए लाखों पौधे रौपे जाते हैं। वन परिक्षेत्रों की वीटों में इस समय प्लांटेशन के लिए गड्ढे खुदाई का कार्य चल रहा है। जिसमें लाखों का हेरफेर भी किया जा रहा है। जिला पंचायत की उपाध्यक्ष कौशल्या मेमार ने आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
जिसमें आरोप है कि नगर के पास खकरिया रोड पर पीएफ क्रमांक 169 में भी कटाई छंटाई के नाम पर लाखों रुपए के फर्जी बिल लगाकर राशि आहरित की गई है। इस मामले पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने बताया कि मैंने स्वयं निरीक्षण किया है और जहां पर प्लांटेशन बनाकर नए पौधे लगाए जाने हैं उन रास्तों से मेरा आना जाना कई सालों से है। पहले कभी भी वहां पर विद्या नाशन नहीं लगी हुई थी।
वन विभाग के उपमंडल वन मंडल अधिकारी अमित सिंह चौहान का कहना है कि प्लांटेशन में अगर कोई भी प्रकार की गलतियां या फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। तो इसकी स्वयं जांच कर लूंगा। यदि फर्जीवाड़ा पाया जाता तो संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो