scriptवेलेंटाइन डे पर 15 आत्मसमर्पित नक्सली जोड़ों की हुई शादी, SP समेत कई पुलिस अफसर बने बाराती | 15 surrendered Naxalite couples get married on Valentine's Day | Patrika News

वेलेंटाइन डे पर 15 आत्मसमर्पित नक्सली जोड़ों की हुई शादी, SP समेत कई पुलिस अफसर बने बाराती

locationदंतेवाड़ाPublished: Feb 15, 2021 10:54:06 am

Submitted by:

Ashish Gupta

– दंतेवाड़ा : वेलेंटाइन डे पर पहली बार हुआ आयोजन- वेलेंटाइन डे पर ढोलक पर थाप की गूंज पर थिरकते आदिवासी

दंतेवाड़ा. पुलिस लाइन कारली के उसी हेलीपैड पर वेलेंटाइन डे पर ढोलक पर थाप की गूंज पर थिरकते आदिवासी नजर आए। खुशियां मनाने के इस तरीके की खास वजह यह थी कि 15 आत्म समर्पित नक्सली जोड़ों के सामूहिक विवाह का आयोजन यहां किया गया। दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव स्वयं वर पक्ष से बाराती की भूमिका में नजर आए।
उनके साथ एएसपी द्वय यू उदय किरण व राजेन्द्र जायसवाल, डीएसपी व निरीक्षक स्तर के अफसर भी थे। जिले ही नहीं, बल्कि समूचे बस्तर रेंज में यह पहला मौका था जब आत्म समर्पित नक्सलियों का सामूहिक विवाह रचाया गया। इसके पहले एकाध शादियां अन्य जिलों में कराई जा चुकी थीं, लेकिन सामूहिक और इतना भव्य आयोजन पहले कभी नहीं हुआ।

Schools Reopen: इंतजार खत्म…आज से खुलेंगे स्कूल, बरतनी होगी ये सावधानी

पारम्परिक आदिवासी रीति-रिवाजों से हुआ विवाह
खास बात यह रही कि सामूहिक विवाह का यह आयोजन पूरी तरह आदिवासी रस्मो-रिवाज के साथ हुआ। वर पक्ष ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के आवासीय परिसर में पहुंचकर वधु पक्ष को महुआ व अन्य उपहार दिए। इसके बाद वधु पक्ष के लोगों के साथ मिलकर नाचते-गाते कन्याओं को लेकर विवाह मंडप में लौटे। यहां पर भी आदिवासी परम्परा के अनुसार अनाज कूटने वाले मूसल पर पैर रखकर दूल्हों ने अपनी भावी जीवन संगिनी का हाथ थामा। नए मटके में भरा पानी उंडेल कर शादी की रस्म पूरी की गई।

एसपी ने दिया नकद उपहार
शादी के बाद एसपी डॉ पल्लव व अफसरों ने नव दंपतियों को 10-10 हजार नगद उपहार के साथ सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। नव दंपतियों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 10-10 हजार रुपये नकद व 25 हजार रुपए मूल्य के घर गृहस्थी के सामान भी उपहार में बाद में दिए जाएंगे।

दो दिन बाद पटरी पर दौड़ेंगी दर्जनभर लोकल ट्रेनें, पहले दिन सिर्फ 656 यात्रियों ने किया सफर

चाहकर भी विवाह नहीं कर पाने वालों की मुकम्मल हुई मोहब्बत
इस मौके पर एसपी डॉ पल्लव ने कहा कि लोन वर्राटू अभियान में साल भर के भीतर सरेंडर कर चुके 310 नक्सलियों में से विवाह योग्य युवाओं को उनकी रजामंदी पर सामूहिक विवाह करने का अवसर दिया गया है। इनमें कुछ जोड़े ऐसे हैं जो नक्सल संगठन में रहते हुए एक दूसरे से प्रेम तो करते थे, लेकिन बंदिशों की वजह से शादी नहीं कर सके थे। शादी करने पर नक्सली जबरन नसबंदी करवा देते थे, जिससे वे संतान सुख से वंचित रह जाते थे। एसपी ने अन्य नक्सलियों से भी अपील करते कहा कि हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौट आएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो