दंतेवाड़ा

Dantewada Naxal News: दंतेवाड़ा में मुठभेड़, 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, कमांडर मल्लेश भाग निकला

Dantewada Naxal News: इंद्रावती के तटीय इलाके में स्थित गुमलनार-बेंगुपर के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक मारा गया नक्सली 5 लाख का इनामी था।

दंतेवाड़ाNov 06, 2021 / 08:10 pm

Ashish Gupta

लॉकडाउन में आपदा को बना रहे अवसर: नक्सली पीएलजीए में कर रहे स्कूली छात्र-छात्राओं की भर्ती

दंतेवाड़ा. Dantewada Naxal News: इंद्रावती के तटीय इलाके में स्थित गुमलनार-बेंगुपर के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। मारे गए नक्सली की पहचान नक्सलियों के प्लाटून-16 को सेक्शन कमांडर रामसू उर्फ लुदरू कश्यप निवासी बेड़मा थाना मर्दापाल के तौर पर हुई। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के मुताबिक मारा गया नक्सली 5 लाख का इनामी था। सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान गुमलनार-बेंगुपर के जंगल में पहले से मौजूद नक्सलियों ने फोर्स को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भागने लगे। बाद में सर्चिंग में एक पुरुष नक्सली का शव, 1 पिस्टल, 1 जिंदा राउंड, 1 खाली खोखा, 1 वाकी-टाकी, पिट्‌ठृ, 1 टिफिन बम व नक्सली साहित्य बरामद हुआ।

दो इनामी सहित 8 नक्सली गिरफ्तार
सुकमा जिला पुलिस एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के चिंतलनार इलाके में दो इनामी सहित 8 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में नक्सलियों की बटालियन का सदस्य राजू उर्फ संतु भी शामिल है, जिस पर आठ लाख का इनाम घोषित है। वहीं 5 लाख का इनामी जन मिलिशिया कमाण्डर कलमू माडा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए अन्य नक्सलियों के नाम कोमराम कन्ना, तुरसम मुदराज, मड़कम हिड़मा, मड़कम सोमा, मड़कम एक्का, मड़कम मुत्ता है।

पीएलएफआई संगठन का सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार
जशपुर पुलिस ने पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सदस्य अनुराग उर्फ ढलढल उर्फ कुन्दन निवासी ढोठाटोली चौकी लोदाम को दिल्ली से गिरफ्तार कर जशपुर लेकर आई है। कुन्दन दिल्ली में एक डेयरी फार्म में अपना वास्तविक नाम बदलकर काम कर रहा था। कुन्दन वर्ष 2014 में पेशी के दौरान जशपुर जिला न्यायालय की हवालात में सेंध मार कर न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था, तब से जशपुर पुलिस इसकी तलाश में थी। आरोपी के विरुद्ध जशपुर, गुमला, रायडीह के थानों में अनेक अपराध दर्ज हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.