दंतेवाड़ा

बिग ब्रेकिंग : बम बनाने के सामान के साथ महिला जनमिलिशिया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा के अरनपुर थानाक्षेत्र में पुलिस व सीआपीएफ के जवानों ने मुखबिर की सुचना के आधार पर इस जनमिलिशिया सदस्य को किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ाAug 31, 2018 / 04:19 pm

Badal Dewangan

बिग ब्रेकिंग : बम बनाने के सामान के साथ महिला जनमिलिशिया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा पुलिस ने एक महिला को जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। जिसके पास से बम बनाने के सामान को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस महिला के पास से पुलिस ने बम बनाने का सामान के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, वायरए बैटरी आदि बरामद किया है।

महिला जनमिलिशिया सदस्य भीमे कश्यप को
मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना के पोटाली पटेलपारा में पुलिस मुखबिर की सुचना पर निकली थी तभी महिला जनमिलिशिया सदस्य भीमे कश्यप को मुखबिर की सूचना पर जिला बल व सीआरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। जिसके पास से ये सभी घातक सामान पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया। और भीमे कश्यप जनमिलिशिया सदस्य से पूछताछ कर रही।

कई सालों से नक्सली संगठन में कर रही है काम
पुलिस के मुताबिक भीम पिछले टीम सालों से नक्सली संगठन में शामिल हुई थी। धीरे धीरे यह महिला उनके नक्सली संगठन में फेमस होने के बाद कई वारदातों को अंजाम भी दिया जिसमें फोर्स को नुकसान पहुंचाने आईईडी लगाने का काम भी भीमे कश्यप करती थी। इन सभी अपराधिक गतिविधियों के साथ साथ बेनर पोस्टर लगाने नक्सलियों के लिए भोजन व्यवस्था करने रोड खोदने तथा पुलिस की रेकी करने का काम भी इस जन मिलिशिया सदस्य के खाते में दर्ज है।

नक्सलियों के कई राज बाहर आ सकते है
पुलिस ने भीमे के पास से बम बनाने का सामान, इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर, काटेक्स वायर, बैटरी, तीर धनुष व अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस की माने तो पूछताछ के बाद इस महिला जनमिलिशिया सदस्य भीमे कश्यप से नक्सलियों के कई राज बाहर आ सकते है।

पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में जज के आदेश के बाद
मिली जानकारी के अनुसार भीमे कश्यप को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में जज के आदेश के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। जहां उससे पूछताछ जारी है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.