scriptBike collides with truck, youth dies | बाईक की ट्रक से भिड़ंत, युवक की मौत | Patrika News

बाईक की ट्रक से भिड़ंत, युवक की मौत

locationदंतेवाड़ाPublished: Nov 15, 2023 06:22:58 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

Road Accident : मंगलवार को भांसी से बचेली की ओर आ रहे बाइक सावर युवक युवती नेरली तिराहा के पास अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गए।

बाईक की ट्रक से भिड़ंत, युवक की मौत
बाईक की ट्रक से भिड़ंत, युवक की मौत
बचेली। Road Accident : मंगलवार को भांसी से बचेली की ओर आ रहे बाइक सावर युवक युवती नेरली तिराहा के पास अनियंत्रित होकर ट्रक की चपेट में आ गए। इस दर्दनाक घटना में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वहीं घायल युवती का उपचार एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली में किया जा रहा है । युवती का नाम नैना नाग पिता शंकर नाग निवासी लेबरहाटमेंट बताया जा रहा है जो करीब 04 बजे बैंक जाने के नाम पर अपनी 7 वर्षीय छोटी बहन के साथ घर से निकली थी ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.