दंतेवाड़ा

COVID-19: मंदिरों पर भी छाया कोरोना का साया, मां दंतेश्वरी मंदिर के कपाट भी 31 मार्च तक रहेंगे बंद

मंदिर परिसर में जगह-जगह करना से बचने के उपाए लिखित रूप में चस्पा किये गए हैं और श्रद्धालुओं को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए भी कहा जा रहा है।

दंतेवाड़ाMar 20, 2020 / 06:47 pm

Karunakant Chaubey

COVID-19: मंदिरों पर भी छाया कोरोना का साया, मां दंतेश्वरी मंदिर के कपाट भी 31 मार्च तक रहेंगे बंद

दंतेवाड़ा. कोरोना वायरस के कारण सब जगह सतर्कता बरती जा रही है। स्कूल कालेज,शपिंग मॉल और सिनेमाहाल में पहले से ही ताले लटक रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश में संक्रमित युवती की सुचना के बाद से सरकार ने धारा-144 लगा दी। अब दंतेवाड़ा में भी दंतेश्वरी मंदिर कमेटी ने भी दंतेश्वरी मंदिर के कपाट 31 मार्च तक बंद करने का निर्णय लिया है।

COVID-19: 31 मार्च तक मेल या चिट्ठियों के बात करेंगे सीएम, कोरोना के कारण अलर्ट हुई सरकार

साथ ही मंदिर परिसर में जगह-जगह करना से बचने के उपाए लिखित रूप में चस्पा किये गए हैं और श्रद्धालुओं को भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने के लिए भी कहा जा रहा है।

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमण का पहला मामला सामने के बाद से ही सरकार सभी जरुरी कदम उठा रही है। शासन ने आज महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए शहरी क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना वायरस से संबंधित शिकायत करने के लिए एक हेल्पलाइन नबर जारी किया है।

ये भी पढ़ें: डीडीनगर की मेडिकल दुकानों में छापा, हैंड सेनिटाइजर किये गए जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.