उन्होंने बताया कि ये रेल अभी सप्ताह में 2 दिन (शक्रवार व रविवार) को ही चलती है। इस रेल का ठहराव चौथ का बरवाडा व निवाई वनस्थली रेलवे स्टेशन पर भी कराया जाए।
यहां से इस मार्ग पर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। ऐसे में उन्होंने इस रेल को प्रतिदिन नियमित रूप से कराने की मांग की है।
नाली तोड़ कर लिया अतिक्रमण
लाम्बाहरिसिंह . रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर क्षेत्र के कुहाड़ा बुजुर्ग गांव के लोगों ने टोडारायसिंह उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भेजा है।
उपसरपंच धनराज भदाला, वार्ड पंच समेत कई ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड चार में अतिक्रमियों ने नवनिर्मित नाली को तोड़कर घर के बाहर अतिक्रमण कर लिया।
उपसरपंच धनराज भदाला, वार्ड पंच समेत कई ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया गया कि वार्ड चार में अतिक्रमियों ने नवनिर्मित नाली को तोड़कर घर के बाहर अतिक्रमण कर लिया।
इससे रास्ता सिकुडऩे से वाहनों की आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में सचिव गोवर्धन ने बताया कि यह सही है कि अतिक्रमियों ने नाली को खुर्दबुर्द कर घर के बाहर अतिक्रमण कर लिया है।