scriptदिवाली के दिन दंतेवाड़ा पुलिस ने मारा छापा, 49 जुआरियों समेत 4.5 लाख रुपए बरामद | Dantewada police recovered Rs 4.5 lakh including 49 gamblers in Diwali | Patrika News

दिवाली के दिन दंतेवाड़ा पुलिस ने मारा छापा, 49 जुआरियों समेत 4.5 लाख रुपए बरामद

locationदंतेवाड़ाPublished: Oct 28, 2019 02:58:38 pm

Submitted by:

CG Desk

किरन्दुल और बचेली में जुआ खेल रहे 49 जुआरी गिरफ्तार .

दिवाली के दिन दंतेवाड़ा पुलिस ने मारा छापा, 49 जुआरियों समेत 4.5 लाख रुपए बरामद

दिवाली के दिन दंतेवाड़ा पुलिस ने मारा छापा, 49 जुआरियों समेत 4.5 लाख रुपए बरामद

दन्तेवाड़ा . त्यौहारी सीजन में पुलिस पुरे प्रदेश में तैनात है। छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र दन्तेवाड़ा से एक खबर सामने आई है। बस्तर संभाग के किरन्दुल और बचेली में दन्तेवाड़ा जिला पुलिस ने दीपावली पर दो अलग-अलग फड़ों में छापामार कार्रवाई करते हुए 49 जुआरियों को जुआ खेलेते गिरफ्तार किया है।

शिक्षक ने पढ़ाने के बहाने किया दुष्कर्म फिर पीड़िता को धमकाते हुए बोला….केस वापस ले, नहीं तो अबकी बार तेरी बड़ी बहन का करूंगा रेप

पुलिस ने आरोपियों के पास से साढ़े चार लाख से ज्यादा की राशि और ताश बरामद किया है।पुलिस को किरन्दुल और बचेली में जुआ खेले जाने की मुखबीर से सूचना मिली थी। जिसके बाद गीदम और दंतेवाड़ा टीआई के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने मौके पर दबिश दी।

35 साल की महिला हुई दुष्कर्म का शिकार, 5 महीने बाद सामने आई ये चौंकाने वाली सच्चाई

दंतेवाड़ा के एडिशनल एसपी सूरज सिंह परिहार ने जुआ फड़ पर की गई कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया पहले फड़ से पुलिस ने 3 लाख 86 हजार और दूसरे फड़ से 70 हजार रुपये बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने जुआ खेल रहे 49 जुआरियों को भी गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो