दंतेवाड़ा

पति की पांच महीने पहले हो गई थी हत्या पत्नी ने वोट डालकर माओवादियों को दिया जवाब

जहां पांच महीने पहले माओवादियों ने की थी सरपंच की हत्या वहां 70 प्रतिशत मतदान

दंतेवाड़ाFeb 01, 2020 / 01:25 pm

Akash Mishra

पति की पांच महीने पहले हो गई थी हत्या पत्नी ने वोट डालकर माओवादियों को दिया जवाब

दंतेवाड़ा/नकुलनार। कटेकल्याण ब्लॉक के छोटे गुडरा पंचायत में विधान सभा उपचुनाव से पहले सरपंच लखमा मंडावी की हत्या कर दी गई थी। इसका जवाब ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में बंफर वोटिंग के साथ दिया है और इस इलाके में 70 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। मृतक लखमा की पत्नी हिड़मे ने भी अपने मत का प्रयोग कर माओवादियों को करारा जवाब दिया है। इस पंचायत से सरपंच तो इस बार भी निर्विरोध चुन लिया गया है लेकिन जनपद पंचायत और जिला पंचायत
का चुनाव हुआ है।

और इधर एटेपाल में जीरो वोटिंग
एटेपाल गांव से एक भी ग्रामीण अपने मत का प्रयोग करने नहीं पहुंचा। दरअसल एटेपाल का पोलिंग बूथ बड़ेगुडरा में बनाया गया था जो कि गांव से पांच किलोमीटर दूर था। इस इलाके में माओवादियों ने बैनर-पोस्टर के जरिए चुनाव बहिष्कार की अपील की थी। सरपंच और पंच को तो यहां निर्विरोध चुन लिया गया था लेकिन जनपद और जिला पंचायत के लिए मतदान होना था जो नहीं हो पाया।

Home / Dantewada / पति की पांच महीने पहले हो गई थी हत्या पत्नी ने वोट डालकर माओवादियों को दिया जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.