मारा गया नक्सलियों का वफादार IED Expert, नक्सलियों का सबसे सेफ इलाका अब खतरे में
19 मार्च को सुबह हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सलियों को हुआ बड़ा नुकसान, साथ ही नक्सलियों का सेफ जोन भी अब खतरे में।

जगदलपुर. 19 मार्च सुबह जवानों व नक्सलियों के बीच बीजापुर व दंतेवाड़ा के बॉर्डर इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा जिसमें नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट मारा गया है। जिसकी पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने कर दी है।
मारा गया नक्सलियों का आईईडी एक्सपर्ट
मिली जानकारी के मुताबिक डीआरजी के लीडर ने बताया कि, मुखबिर की सूचना के बाद लगभग ५०० जवानों की टीम जिसमें डीआरजी, सीआरपीएफ, दंतेश्वरी महिला फाइटर की टीम गमफूर की पहाडिय़ों में सर्चिंग पर निकले थे। तभी जवानों का सामना नक्सलियों से हो गया। जिसमें मुठभेड़ करीब 1 घंटे तक चला जिसके बाद नक्सली खुद को कमजोर पाता देख पहाड़ी की दूसरी ओर से भाग गए।
नक्सलियों का सेफ जोन है ये इलाका
करीब १ घंटे की मुठभेड़ के बाद नक्सलियों की ओर से फायरिंग बंद होने के बाद घटनास्थल से जवानों को घटना स्थल से भरमार राइफल, टिफिन बम, नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री बरामत हुई। आपको बतादे की ये पूरा क्षेत्र नक्सलियो का सेफ जोन एरिया कहलाता है नक्सली लीडर यहां अपने आप को सुरक्षित महसूस करते थे पर जवानों ने उनके गढ़ में घुस कर हमला किया और कामयाबी पाई।

अब पाइए अपने शहर ( Dantewada News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज