scriptKirandul's Khushi gets scholarship at national level | राष्ट्रीय स्तर पर किरन्दुल की खुशी को मिली स्कॉलरशिप | Patrika News

राष्ट्रीय स्तर पर किरन्दुल की खुशी को मिली स्कॉलरशिप

locationदंतेवाड़ाPublished: Oct 12, 2023 02:03:13 pm

Submitted by:

Kanakdurga jha

CG Education : किरंदुल आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड की ओर से बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप के तहत राष्ट्रीय स्तर पर किरंदुल नगर की छात्रा खुशी राज सक्सेना एवं प्रस्तुति एन तथा गॉर्जिल्ली हर्षिता का चयन हुआ ।

राष्ट्रीय स्तर पर किरन्दुल की खुशी को मिली स्कॉलरशिप
राष्ट्रीय स्तर पर किरन्दुल की खुशी को मिली स्कॉलरशिप
किरन्दुल। CG Education : किरंदुल आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड की ओर से बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप के तहत राष्ट्रीय स्तर पर किरंदुल नगर की छात्रा खुशी राज सक्सेना एवं प्रस्तुति एन तथा गॉर्जिल्ली हर्षिता का चयन हुआ । बुधवार को किरंदुल नगर में स्थित आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया लिमिटेड कंपनी के सभागार में हुए समारोह में आर्सेलर मित्तल कंपनी किरंदुल के महाप्रबंधक वाय वी राघवेल्लू के करकमलों से तीनो छात्राओं को बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप का चेक एवं बेटी पढ़ाओ स्कॉलरशिप का सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.