scriptVideo: जवानों पर अंधाधुंन फायरिंग करने वाला नक्सली गिरिफ्तार | Maoist arrested for firing indiscriminately on soldiers | Patrika News

Video: जवानों पर अंधाधुंन फायरिंग करने वाला नक्सली गिरिफ्तार

locationदंतेवाड़ाPublished: Jan 16, 2020 08:20:12 pm

Submitted by:

Dinesh Yadu

– अक्टूबर 2018 को अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम समेली ककाड़पारा के जंगल मे पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से बिजली के तार बिछाने के घटना में शामिल था ।

Maoist arrested for firing indiscriminately on soldiers

On October 2018, in the forest of village Sameli Kakadpara of Aranpur police station area, the police party was involved in the incident of laying electric wires with the intention of killing and robbing the weapon. One electric jawah was injured. – On January 2019, CRPF was involved in the incident of injuring the driver by attacking the vehicle coming from Kondapara selling cock. – Chhattisgarh government was involved in the firing of one lakh on Muchaki Masa in September 2019 itself, in the i

दंतेवाड़ा@बस्तर के दंतेवाड़ा जिला में आईजी और एसपी द्वारा चलाया जा रहे नक्सल उन्मूलन के तहत पुलिस जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। जिले में एक के बाद एक नक्सली गिरिफ्तार हो रहें है। गुरुवार को दंतेवाड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी।
पुलिस बल द्वारा एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार किया गया। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया गुरुवार तड़के अरनपुर थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना मिला। मुखबिर ने बताया अरनपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पोरो हिड़मा ,कोंडासवली में नक्सली है । मुखबिर की सूचना पर अरनपुर पुलिस और एसटीएफ की सयुक्त टीम द्वारा ग्राम पोरो हिड़मा घेराबंदी कर डीएकेएमएस अध्यक्ष मुचाकी मासा को गिरफ्तार। एसपी ने बताया मुचाकी कई वारदातों में शामिल था ।
– अक्टूबर 2018 को अरनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम समेली ककाड़पारा के जंगल मे पुलिस पार्टी को जान से मारने और हथियार लूटने की नीयत से बिजली के तार बिछाने के घटना में शामिल था ।बिजली के करंट से एक जवाह घायल हुए था।
– जनवरी 2019 को सीआरपीएफ कैप कोण्डापारा से मुर्गा बेच कर आ रहे वाहन पर तीर से हमला कर वाहन चालक को घायल करने की घटना में शामिल था।
– सितबंर 2019 में ही समेली कुरुम नाला के पास सुरक्षा जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग और आईईडी बलास्ट की घटना में शामिल था
– छत्तीसगढ़ शासन ने मुचाकी मासा पर एक लाख का इनाम घोषित किया था.

ट्रेंडिंग वीडियो