scriptबाजार जा रहे थे गांव वाले अचानक बीच नदी में बंद हो गई मोटरबोट, ग्रामीणों ने एेसे बचाई जान | Motorboat stopped in middle in the Indravati river in Chhattisgarh | Patrika News

बाजार जा रहे थे गांव वाले अचानक बीच नदी में बंद हो गई मोटरबोट, ग्रामीणों ने एेसे बचाई जान

locationदंतेवाड़ाPublished: Jul 09, 2019 10:45:45 am

Submitted by:

Akanksha Agrawal

छत्तीसगढ़ की इंद्रावती नदी पर मोटरबोट में पहुंचे 21 अलग-अलग गांव के लोगों की जान बीच मझधार में तब फंस गई जब उनकी बोट बीच नदी में बंद हो गई।

Indravati river

बाजार जा रहे थे गांव वाले अचानक बीच नदी में बंद हो गई मोटरबोट, ग्रामीणों ने एेसे बचाई जान

दंतेवाड़ा. दंतेवाड़ा जिले की इंद्रावती नदी (Indravati river) में सोमवार को अचानक आए तेज चक्रावाती हवाओं के बीच मोटरबोट बंद हो जाने से फंसे तीन बच्चों समेत 21 ग्रामीणों को दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम ने बचा लिया है।

जानकारी के मुताबिक गीदम व बारसूर के 21 ग्रामीण अपनी अपनी जरूरतों का सामान खरीदने बाजार जाने के लिए नदी में एक मोटरबोट पर सवार हुए थे। इसी बीच उनकी यह मोटरबोट मझधार में पहुंचकर तेज चक्रावाती हवाओं की चपेट में आ गई। एक ओर तेज हवा, दूसरी ओर इंद्रावती की उफनती धारा से उनकी बोट का इंजन बंद हो गया।

यह स्थिति इन ग्रामीणों के लिए खतरनाक बन गई थी। यदि रेस्क्यू टीम सही समय पर नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। मोटरबोट में अलग-अलग गांव के 21 ग्रामीण जिनमें तीन बच्चो भी शामिल थे। अचानक हादसे के बाद नदी के बहाव से बचने के लिए सभी लोग जान बचाने के लिए सभी लोग नदी के बीच उभरी एक चट्टान पर चढ़ गए। इसकी जानकारी दूसरे ग्रामीणों को लगी तो उन्होने जिला मुख्यालय में उन्होने इसकी खबर भिजवाई।

Indravati river

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News
एक ही क्लिक में देखें Patrika की सारी खबरें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो