एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि डीआरजी के जवान इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद रवाना हुए थे। इसी दौरान बुरगुम के नजदीक जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने फोर्स को देखते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी गोलियां चलाई। गोलीबारी थमने के बाद एक पुरुष नक्सली का शव बरामद हुआ। जिसकी शिनाख्त इलाके में सक्रिय मलांगिर एरिया कमेटी सदस्य अर्जुन सोड़ी के तौर पर हुई। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 13 नक्सली मामलों अपराध दर्ज हैं।