दूरदर्शन के कैमरामेन व 3 जवानों की हत्या सहित डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों में शामिल नक्सली ने किया सरेंडर
नक्सली CNM commander के तौर पर सक्रिय रहकर डेढ़ दर्जन विभिन्न वारदातों में शामिल होना उसने कबूल किया है।

दंतेवाड़ा. दो साल पहले 30 अप्रैल 2018 को लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जिला के नीलावाया में पटेलपारा के नजदीक दूरदर्शन कैमरामेन व 3 पुलिस कर्मियों की हत्या की वारदात में शामिल माओवादी ताती लखमा पिता आयतू ने सीआरपीएफ डीआईजी डीएन लाल व दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर कर दिया।
मलांगिर ऐरिया कमेटी का सदस्य था ताती लखमा
मिली जानकारी के मुताबिक यह खुंखार नक्सली सीएनएम कमांडर के तौर पर सक्रिय रहकर डेढ़ दर्जन विभिन्न वारदातों में शामिल होना उसने कबूल किया है। उस पर एक लाख का ईनाम घोषित था। मूलत: अचेली पटेलपारा निवासी ये नक्सली ने माओवादियों की मलांगिर एरिया कमेटी में सक्रिय रहकर उसने कई छोटी-बड़ी वारदातों को अंजाम दिया।
मिली प्रोत्साहन राशि
तीन साल पहले 8 मार्च 2017 को अरनपुर थाना क्षेत्र के बुरगुम डोरापारा में पुलिस व नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में भी ताती लखमा शामिल था। इस मुठभेड़ में 5 माओवादी मारे गए और पुलिस के 2 जवान भी शहीद हुए थे। सरेंडर करने पर दंतेवाड़ा एसपी ने उसे प्रारंभिक प्रोत्साहन राशि के तौर 10 हजार रूपए प्रदान किया।
अब पाइए अपने शहर ( Dantewada News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज