scriptNMDC खदान का विरोध करने वाले 465 आदिवासियों को नोटिस जारी,12 को होगा बयान | Notice issued to tribals for dantewada Bacheli NMDC protest | Patrika News

NMDC खदान का विरोध करने वाले 465 आदिवासियों को नोटिस जारी,12 को होगा बयान

locationदंतेवाड़ाPublished: Jul 06, 2019 04:52:58 pm

Submitted by:

CG Desk

* 40 भीमा, 33 हूंगा, 32 जोगा सहित कुल 465 को नोटिस किया जारी
* NMDC खदान नंबर 13 आबंटन के लिए आयोजित 2014 के ग्रामसभा (Gram Sabha) का होगा सम्पूर्ण जांच

NMDC

NMDC खदान का विरोध करने वाले 465 आदिवासियों को नोटिस जारी,12 को होगा बयान

दंतेवाड़ा . विगत 24 जून को ग्राम हिरोली में ग्रामीणों के विरोध के बाद अस्थाई रूप से स्थगित जांच एक बार फिर शुरू की जा रही है। प्रशासन ने आगामी 12 जुलाई की तिथि निर्धारित करते हुए सचिव सहित कुल 465 हिरोली के ग्रामीणों को नोटिस जारी कर कहा है कि एनएमडीसी (NMDC Bacheli) खदान नंबर 13 आबंटन के लिए आयोजित 2014 के ग्रामसभा के सम्पूर्ण जांच के लिए जो भी इससे जुड़े नाम के व्यक्ति है एवं ग्रामसभा के प्राथमिक सदस्य है वे उक्त दिनांक को अपना कोई भी मान्यता प्राप्त परिचय पत्र के साथ गोपनीय, मौखिक अथवा लिखित साक्ष्य दे सकते हैं।
फर्जी का क्या था मामला ? प्रशासन व ग्रामीणों में बनी सहमति 15 दिन में होगी फर्जी ग्रामसभा की जांच, नहीं तो फिर…

आंदोलन (Protest) के बाद जांच समिति में शामिल करने की मांग को आखिरकार प्रशासन ने सशर्त मान लिया है। प्रशासन ने कहा है कि चूंकि पंचायत राज (Panchayati Raj 1993) अधिनियम 1993 में कहीं भी जांच कोर कमेटी में पंचायत समिति को शामिल करने का उल्लेख नही है ।
इसलिए मामले की गंभीरता को देखते हुए साक्षियों अथवा सचिव पर किसी भी प्रकार का बयान देने दबाव न बनाने, जांच में शांति व्यवस्था बनाये रखने, पूर्ण सहयोग देने और निर्धारित 15 सदस्यों के अलावा अन्य किसी को मान्य नहीं करने की शर्त पर समिति के 15 लोगो को जांच में मौजूद रहने की अनुमति दी जा रही है।
यह भी पढ़े – एनएमडीसी के साथ-साथ पूरा बैलाडीला रहा बंद, हुआ 10 करोड़ का नुकसान

tribals

106 के हस्ताक्षर नोटिस 465
खदान आबंटन संबंधी 2014 के ग्रामसभा रजिस्टर में सरपंच सचिव को छोड़ कुल 106 ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं। एक दो को छोड़ लगभग सभी नाम के एक से अधिक व्यक्ति हिरोली में निवासरत है। विश्वसनीयता बनाए रखने सूची में दर्ज 40 भीमा, 33 हूंगा, 32 जोगा, 24 जोगी, 22 बुधरी, 22 भीमें, 20 हुर्रा, 18 नंदा, 14 पायके और 10 हिड़मे, 10 कोसा, 10 आयती, 10 छन्नू और 10 राजू को नोटिस भेज दिया है।

12 को होगा बयान
पीआर पात्र तहसीलदार बचेली (Tehsildar Bacheli) ने बताया कि 12 जुलाई को जिला मुख्यालय अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व कार्यालय में फिर से बयान दर्ज किया जाएगा । सुविधा अनुसार बयान देने वाले ग्रामीणों के लिए समिति से चर्चा कर हिरोली से दंतेवाड़ा (Dantewada) आवागमन के लिए वाहन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर .. खबरों पर बने रहने के लिए Download करें Hindi news App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो