दंतेवाड़ा

दंतेवाड़ा के खिलाडियो ने 3 स्वर्ण, 1 रजत के साथ एक बार फिर रचा इतिहास, खेल संघों ने दी शुभकामनाएं

en International Urban Games 2022: थाईलैंड में आयोजित ओपन इंटरनेशनल अर्बन गेम्स 2022 में पदक जीतकर लौटे दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों का यहां वापस लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। दंतेवाड़ा निवासी याशीन एक्का ने सिल्वर और संदीप शाह ने गोल्ड मेडल जीता।

दंतेवाड़ाDec 09, 2022 / 11:21 am

CG Desk

दंतेवाड़ा के खिलाडियो ने एक बार फिर रचा इतिहास

Open International Urban Games 2022: थाईलैंड में आयोजित ओपन इंटरनेशनल अर्बन गेम्स 2022 में पदक जीतकर लौटे दंतेवाड़ा के खिलाड़ियों का यहां वापस लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। दंतेवाड़ा निवासी याशीन एक्का ने सिल्वर और संदीप शाह ने गोल्ड मेडल जीता। स्थानीय बस स्टैंड चौक में आतिशबाजी व फूल मालाओं से लोगों ने उनका अभिनंदन किया।

इंटरनेशनल रेफरी कोच और छत्तीसगढ़ अर्बन गेम के अध्यक्ष दीपक प्रसाद और निकहत अली ने बताया कि थाईलैंड के पटाया में 2 से 5 दिसंबर तक आयोजित थाईलैंड ओपन इंटरनेशनल अर्बन गेम्स 2022 में छत्तीसगढ़ से 9 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें देश से विभिन्न खेलो में लगभग 200 खिलाडी शामिल हुए थे। दंतेवाड़ा जिले से बॉक्सिंग में संदीप साह ने 71 कि. ग्रा वर्ग में, किकबॉक्सिंग में याशीन एक्का ने 42 कि.ग्रा वर्ग में, दुर्गा चंद्राकर ने 48 कि. ग्रा वर्ग में, राजेश कुमार ने 65 कि.ग्रा. वर्ग में पदक जीता।

यह भी पढ़ें: इनामी नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हत्या जैसी जघन्य घटना में था शामिल

किया अच्छा प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला प्रशासन से मदद तो नहीं मिली, लेकिन बस्तर सांसद दीपक बैज व एनएमडीसी किरंदुल के सहयोग व समर्थन से खिलाड़ी भाग ले सके। प्रतियोगिता में भारत, थाईलैंड, सिंगापुर, वियतनाम, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल हुए। दंतेवाड़ा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए किक बॉक्सिंग में 2, बॉक्सिंग में 1 और वुशु में 1 मैडल हासिल किया।

खेल संघों ने दी शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर खेल संघों ने खिलाड़ियों को ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी। वाको इंडिया छत्तीसगढ़ के जनरल सेक्रेटरी शेख वसीम, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, ओजस्वी मंडावी, नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता, पूर्व डीईओ राजेश कर्मा, सहायक आयुक्त डॉ आनंदजी सिंह, खेल अधिकारी सतीश श्रीवास्तव, गौतम गहिर, सुनीता गोस्वामी, संगीता शाह, संदीप स्वराज, सोनू शर्मा ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Home / Dantewada / दंतेवाड़ा के खिलाडियो ने 3 स्वर्ण, 1 रजत के साथ एक बार फिर रचा इतिहास, खेल संघों ने दी शुभकामनाएं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.