सीएम ने आज अपने विधानसभा दौरे की शुरुआत जहां उत्तर दिशा से की, वहीं स्वास्थ्य मंत्री दक्षिण दिशा की ओर निकले। स्वास्थ्य मंत्री ने दंतेवाड़ा से शुरुआत की। यहां के जिला अस्पताल पहुंचकर उन्होंने जहां मरीजों से बात की, वहीं दवाइयों की एक्सपायरी डेट भी देखी। अस्पताल में अच्छी तरह से साफ-सफाई नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने कहा।
आप में जाने के सवाल पर ये कहा
अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री व वे स्वयं लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। हमारी मंशा जनता के लिए सिर्फ काम करने की है।
ढाई-ढाई साल के सीएम पर ये बोले
प्रदेश में ढाई-ढाई साल के सीएम (Two and half year CM) के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री (CG Health Minister) ने कहा कि आलाकमान को स्थिति स्पष्ट कर देनी चाहिए। कुछ बातें बंद कमरे में होती हैं जिसे हम सार्वजनिक नहीं करते हैं। पत्रकारवार्ता के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। दंतेवाड़ा दौरे के दौरान दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, छबिंद्र कर्मा, सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी, एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष कोको पाढ़ी सहित अन्य मौजूद थे।