scriptड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आया रेलकर्मी, पैर और उंगलियों के हुए दो टुकड़े, अस्पताल में चल रहा इलाज | Railway worker hit by train while on duty Dantewada News | Patrika News

ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आया रेलकर्मी, पैर और उंगलियों के हुए दो टुकड़े, अस्पताल में चल रहा इलाज

locationदंतेवाड़ाPublished: Mar 17, 2023 11:43:59 am

Submitted by:

CG Desk

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेलीमें एक भीषण हादसा हो गया। यहां बुधवार को देर रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रेन की चपेट में आकर एक रेलकर्मी ने ड्यूटी के दौरान अपने 1 पैर और हाथों की उंगलियां गंवा दिए और गंभीर रूप से घायल हो गया।

ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आया रेलकर्मी

ड्यूटी के दौरान ट्रेन की चपेट में आया रेलकर्मी

Dantewada News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बचेलीमें एक भीषण हादसा हो गया। यहां बुधवार को देर रात करीब साढ़े 10 बजे ट्रेन की चपेट में आकर एक रेलकर्मी ने ड्यूटी के दौरान अपने 1 पैर और हाथों की उंगलियां गंवा दिए और गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसे तत्काल उपचार के लिए बचेली के अपोलो अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रीफर कर दिया गया और जहाँ से विशाखापटनम ले जाया गया। इस घटना में युवक के एक पैर और हाथ शरीर से अलग हो गए है ।

यह भी पढ़ें: CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मौसम का यूटर्न, 20 तक कई जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि के आसार

 

युवक का नाम विश्वनाथ नाग उम्र 44 वर्ष रेल्वे कॉलोनी के लिंगेश्वर कॉलोनी का रहने वाला बताया जा रहा है जिसकी अनुकंपा नियुक्ति के तहत वर्षभर पूर्व ही नौकरी लगी थी। घटना बुधवार रात की है ज़ब विश्वनाथ अपने कार्यक्षेत्र सी एंड डब्लू ऑफिस से निकलकर डेली रूटीन की तरह लोडिंग में खड़ी मालगाड़ीयों को चेक करने जा रहा था तभी अचानक खड़ी मालगाड़ी पीछे आ गई जिससे युवक विश्वनाथ को सम्भलने का मौका नहीं मिल पाया और उसका एक पैर औऱ हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया । जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया । चीख की आवाज सुनकर आसपास मौजूद सहकर्मियों ने घायल को उठाकर अस्पताल पहुंचाया ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो