scriptदंतेवाड़ा के इस बच्चे के जज्बे को देख सचिन हुए भावुक, ट्विटर पर शेयर किया ये इमोशनल वीडियो | Sachin Tendulkar shares emotional, inspirational video New Year 2020 | Patrika News

दंतेवाड़ा के इस बच्चे के जज्बे को देख सचिन हुए भावुक, ट्विटर पर शेयर किया ये इमोशनल वीडियो

locationदंतेवाड़ाPublished: Jan 01, 2020 05:49:12 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

मास्टर ब्लास्टर सचिन ने ट्विटर अकाउंट पर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के एक दिव्यांग बच्चे मड्डाराम का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह शारीरिक कमियों के बाद भी अपने दोस्तों के साथ बखूबी क्रिकेट खेल रहा है।

sachin-tendulkar-pti_1.jpg
दंतेवाड़ा. नए साल 2020 की शुरुआत हो चुकी है। भारत समेत दुनियाभर में लोगों ने अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया। लेकिन दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने प्रेरणादायी संदेश के साथ नए वर्ष 2020 की शुरुआत की है।
मास्टर ब्लास्टर सचिन ने ट्विटर अकाउंट पर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के एक दिव्यांग बच्चे मड्डाराम का वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह शारीरिक कमियों के बाद भी अपने दोस्तों के साथ बखूबी क्रिकेट खेल रहा है।
सचिन द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में किसी भी इंसान को जिंदगी में संघर्षों से लड़ने और आगे बढ़ने की सीख देता है। सचिन के फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।
https://twitter.com/sachin_rt/status/1212265596034932736?ref_src=twsrc%5Etfw
सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को नए साल का संदेश देते हुए लिखा, 2020 का आगाज इस प्रेरणादायी वीडियो से कीजिए जिसमें ये बच्चा मड्डाराम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है। इसने मेरे दिल में जज्बा पैदा किया, यकीन है आपके साथ भी ऐसा होगा।
दरअसल, इस वीडियो दंतेवाड़ा जिले के बेंगलुर गांव का है, जिसमें कुछ बच्चे क्रिकेट खेल रहे हैं। नए साल के पहले दिन सचिन ने इस वीडियो में एक ऐसे बच्चे का जिक्र कर जिंदगी में संघर्षों को दरकिनार कर आगे बढऩे का संदेश दिया है, जो शारीरिक तौर पर अक्षम होने के बाद भी अपने दोस्तों के साथ बखूबी क्रिकेट खेल रहा है।
मड्डाराम के इस वीडियो को देखकर हर किसी में पॉजिटिव एनर्जी आएगी जो दिव्यांग होने के बाद भी शानदार क्रिकेट खेलता है और अन्य खिलाडिय़ों की तरह वह शॉट लगाता है और रन भी लेता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो