scriptमीडियाकर्मियों ने इस इलाके को क्या पर्यटन स्थल समझ लिया है, इसलिए दाग दी गोली | Speaking about the incident, SP also became fluid, see video | Patrika News

मीडियाकर्मियों ने इस इलाके को क्या पर्यटन स्थल समझ लिया है, इसलिए दाग दी गोली

locationदंतेवाड़ाPublished: Oct 31, 2018 09:59:00 am

Submitted by:

Badal Dewangan

मीडिया को लेकर भी कर रहे गलतबयानी, मीडिया वालों ने इस इलाके को क्या पर्यटन स्थल समझ रखा है।

पर्यटन स्थल

मीडियाकर्मियों ने क्या इस इलाके को क्या पर्यटन स्थल समझ लिया है, इसलिए दाग दी गोली

जगदलपुर/दंतेवाड़ा. अरनपुर इलाके में माओवादियों के एंबुश में फंसकर दो जवानों के शहीद व एक मीडियाकर्मी की मौत को लेकर सभी जगह से खासी प्रतिक्रिया आ रही है। इसे लेकर एसपी अभिषेक पल्लवा ने बताया कि माओवादी कह रहे थे मीडिया ने इलाके को पर्यटन स्थल बना दिया है। एसपी ने सिसकते हुए कहा कि जब ग्रामीण भयमुक्त होकर अपनी पीड़ा मीडिया को बता रहे हैं इसलिए वे परेशान थे। माओवादियों ग्रामीणों से भी कहते थे कि इस इलाके को पर्यटन स्थल बनाकर रख दिया है। हालांकि चुनाव के मद्देनजर देशी- विदेशी मीडियाकर्मी आए दिन दौरा कर रहे हैं।

पुलिस नहीं, निशाने पर थे मीडियाकर्मी
एसपी ने बताया कि माओवादियों के निशाने पर इस बार पुलिस जवानों से पहले मीडियाकर्मी थे। उन्होंने एक पांइट में आकर मीडियाकर्मी को गोली मारी और हाथ से कैमरा छीन लिया। इसके बाद बचे दो मीडियाकर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी जो किसी तरह डेढ़ सौ मीटर रेंगकर भागे।

बहादुरी से लड़े जवान
पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसपी ने कहा कि हमारे जवान बहादुरी से लड़े और दो मीडियाकर्मियों को बचाने में कामयाब रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो