दंतेवाड़ा

नहीं थम रही लोगों की समस्या, बारिश में कीचड़ व पानी और अब धूल से सनी है पूरी सड़क

मुख्य मार्ग होने के कारण रोजाना भारी वाहनों समेत छोटी बड़ी सैकड़ो वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इन वाहनों के चलते पूरा शहर धूल के गुब्बारों से घिर जाता है।

दंतेवाड़ाSep 14, 2018 / 01:34 pm

Badal Dewangan

नहीं थम रही लोगों की समस्या, बारिश में कीचड़ व पानी और अब धूल से सनी है पूरी सड़क

गीदम. नगर के मुख्य मार्ग में सड़क चौड़ीकरण व डिवाइडर निर्माण कछुआ गति से चल रहा है। आधे अधूरे निर्माण से स्थलों में बारिश के दिनों में जहां लोगो को पानी व कीचड़ का सामना करना पड़ता है। वही सूखे मौसम के दौरान लोगों की धूल से परेशानी बढ़ जाती है।

मुख्य मार्ग होने के कारण रोजाना भारी वाहनों समेत छोटी बड़ी सैकड़ो वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। इन वाहनों के चलते पूरा शहर धूल के गुब्बारों से घिर जाता है। शहर वासियों का धूल के चलते जीना मुश्किल हो गया है। वहीं धूल के कारण सांस संबंधी रोग, चर्म रोग व एलर्जी की शिकायतें भी मिल रही हैं। नगर के मुख्यमार्ग में पुराना बस स्टैंड से हारम चौक तक जगह जगह सड़क चौड़ीकरण के साथ ही डिवाइडर निर्माण किया जा रहा है। वहींं आधे अधूरे निर्माण के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है।

आम जनता हो रही इन परेशानियों के बीच कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति जनता की इन समस्याओं की तरफ ध्यान नही दे रहा है। राष्ट्रपति महोदय के प्रवास के दौरान जल्दबाजी में एक तरफ की सड़क का निर्माण आनन फानन में करवा दिया गया था। लेकिन उसके बाद कि सड़क के काम की तरफ किसी ने भी ध्यान नही दिया। आज भी एक तरफ की सड़क अपूर्ण है। जिसके कारण लोगो को धूल व अन्य दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आम जनता की मांग है कि शीघ्र अतिशीघ्र इस सड़क निर्माण कार्य को पूरा किया जाए जिससे आम जनता को इस धूल की समस्या का स्थायी समाधान मिल सके।

सांस संबंधी शिकायत
गीदम ब्लाक मेडिकल आफीसर डॉ सूर्य गुप्ता के मुताबिक धूल के कारण सांस संबंधी तकलीफ की शिकायत अधिक रहती है। बच्चों में निमोनिया व दमा मरीजों को ज्यादा परेशानी होने की संभावना रहती है। लोगो को धूल से बचने के लिए मास्क या अन्य उपाय करना चाहिए। धूल भरी सड़कों में लोगो को अपने चेहरे को ढंक कर रखना चाहिए।

सड़क हादसों का बढ़ा खतरा
धूल भरी सड़को में भारी वाहनों के गुजरने के दौरान ज्यादा धूल उडऩे के कारण पीछे चला रही गाडिय़ों का अंदाजा नहीं लग पाता है। जिसके कारण सड़क हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।

मोबाईल दुकान संचालक रूपेश कागदेलवार ने बताया कि,
मैं एक मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर चलाता हुं। बारिश के समय काम तो प्रभावित होता ही है, लेकिन सड़क का काम अधुरा होने से जो धूल दिन भर सड़क पर रहती है दुकान और प्रभावित हो रहा है और सांस संबंधी बीमारी होने का भी खतरा बना रहता है।

धूल के कारण हम लोगो को बहुत दिक्कतें हो रही हैं। सड़क किनारे घर और दुकान होने के कारण हम पर ज्यादा असर पड़ रहा हैं।
खिलेश जैन, दुकानदार गीदम

सड़क निर्माण अधूरा होने के कारण पैदल चलने और छोटी गाड़ी चलाने में बहुत दिक्कत होती है।
पवन सोनी, नागरिक गीदम
पीडब्लूडी के ईई थॉमस जोसेफ़ नें बताया कि, बारिश के कारण काम रुका हुआ था। काम प्रारंभ कर दिया गया है। शीघ्र ही काम पूर्ण कर लिया जाएगा।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.