दंतेवाड़ा

राजनीतिक ताकत पाने मां बेटे दोनों आमने सामने

दंतेवाड़ा विधानसभा टिकट को लेकर कर्मा परिवार में ही फूट पड़ गई है। रविवार को दंतेवाड़ा पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने देवती कर्मा व दीपक कर्मा दोनो से बात की थी।

दंतेवाड़ाAug 28, 2018 / 03:42 pm

Badal Dewangan

राजनीतिक ताकत पाने इस विधानसभा में मां बेटे दोनों आमने सामने

दंतेवाड़ा विधानसभा टिकट को लेकर कर्मा परिवार में ही फूट पड़ गई है। रविवार को दंतेवाड़ा पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्यों ने देवती कर्मा व दीपक कर्मा दोनो से बात की थी। इसके बाद मामला सुलझा लिया गया है, कहा था। लेकिन आज उरूण उरांव में साफ कहा कि इस विधानसभा में मां-बेटे के बीच आमने सामने जरूर हैं लेकिन मामला सुलझा लिया जाएगा। गौरतलब है कि देवती कर्मा सीटिंग एमएलए हैं, और इस बार भी टिकट की पक्की उम्मीदवार हैं। यदि पार्टी दोनो में से किसी एक को मना लेती है तो ठीक, नहीं तो फूट पडऩे पर कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।

वहीं दूसरी तरफ जगदलपुर विधानसभा से प्रत्याशी की दौड़ में चल रहे टीवी रवि के खिलाफ कार्यकर्ताओं व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने जमकर शिकातय की। दोनों के ही नाम पर कार्यकर्ताओं ने साफ कहा कि दीपक और टीवी रवि के अलावा किसी को भी टिकट दें, यदि इन्हें टिकट दिया जाता है वे पार्टी का झंडा नहीं उठाएंगे। वहीं कार्यकर्ताओं ने जिपं चुनाव में कांग्रेस को हराने के लिए दीपक पर आरोप लगाया। सोमवार के दिन कांग्रेस भवन में दिनभर गहमा गहमी का माहौल बना रहा। फार्म जमा कर प्रत्याशी की रेस में लगे लोग अपने अपने समर्थकों के साथ यहां अपना दावा मजबूत करने का प्रयास करते रहे।

चत्रकोट को कांग्रेस की सबसे सेफ सीट मानी जा रही थी
यहां सबसे पहले चित्रकोट विधानसभा के प्रत्याशियों पर बूथ अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्षों तक से रायशुमारी की गई। इस दौरान हंगामा शुरू हो गया और सभी कार्यकर्ता भवन से बाहर आ गए। भवन के सामने जमकर नारेबाजी की। इधर मामला उग्र होता देख ग्रामीण जिलाध्यक्ष राजमन वेंजाम कार्यकर्ताओं से मामला शांत करने का प्रयास करते रहे। गौरतलब है कि दीपक की सक्रियता देख चित्रकोट को कांग्रेस की सबसे सेफ सीट मानी जा रही थी लेकिन विरोध ने सबको सकते में डाल दिया और इसके बाद कहीं न कहीं उनका टिकट भी फंस सकता है।

Home / Dantewada / राजनीतिक ताकत पाने मां बेटे दोनों आमने सामने

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.