scriptदंतेवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर पलटी, 4 की मौत, 19 घायल | Tragic road accident in Dantewada 4 Killed 19 injured, 5 serious | Patrika News

दंतेवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर पलटी, 4 की मौत, 19 घायल

locationदंतेवाड़ाPublished: Aug 09, 2021 04:01:01 pm

Submitted by:

Ashish Gupta

Road Accident in Dantewada: विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के दिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से सड़क हादसे की खबर आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। खबरों के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 ग्रामीण घायल बताए रहे हैं।

road_accident_in_dantewada.jpg

दंतेवाड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर पलटी, 4 की मौत, 19 घायल

दंतेवाड़ा. Road Accident in Dantewada: विश्व आदिवासी दिवस (World Tribal Day) के दिन छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से सड़क हादसे की खबर आ रही है, जहां एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। खबरों के अनुसार इस सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 ग्रामीण घायल बताए रहे हैं। घायलों में 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
दरअसल, यह घटना कटेकल्याण थाना क्षेत्र के तेलम टेटम गांव की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बड़ी संख्या में ग्रामीण ट्रैक्टर में सवार होकर कटेकल्याण की ओर आदिवासी दिवस मनाने जा रहे थे, इसी दौरान टेटम और तेलम गांव के बीच ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रैक्टर पर सवार ग्रामीण नीचे दब गए, जिससे 4 ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में 23 लोग सवार थे।
सड़क हादसे में 19 ग्रामीण घायल हुए हैं, जिसमें 5 की गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं। सभी घायलों को डीआरजी के जवानों ने कटेकल्याण सीएचसी अस्पताल में भर्ती करवाया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और ये हादसा हो गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो