दंतेवाड़ाPublished: Jan 08, 2023 11:57:45 am
CG Desk
Tribals took out a huge rally: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों के द्वारा ग्रामीण सोयम सुब्बैया के हत्या के बाद आदिवासी समाज के द्वारा हजारों आदिवासी लामबंद हुए। ब्लाक मुख्यालय चिंतुर से चट्टी तक हजारों आदिवासियों के द्वारा एक विशाल रैली कर निर्दोष आदिवासियों पर बेबुनियाद आरोप लगा कर हत्या करना गलत ठहराया व धरना भी दिया।
Tribals took out a huge rally: जनवरी चार तारीख की रात को नक्सलियों के द्वारा आंध्र की अल्लूरी सीताराम राजू पाडेरू जिला के थाना चिंतुर क्षेत्र अंतर्गत जो छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र कोंटा से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम बुर्कनकोठा में नक्सलियों के द्वारा पुलिस मुखबिरी के शक में सोयम सुब्बैया का निर्ममता के साथ हत्या किया गया।