scriptTribals took out a huge rally against naxalites in chintur | आंध्र के चिंतुर में नक्सलियों के खिलाफ आदिवासियों ने निकाली विशाल रैली, युवक की हत्या को लेकर दिखा जबरदस्त आक्रोश | Patrika News

आंध्र के चिंतुर में नक्सलियों के खिलाफ आदिवासियों ने निकाली विशाल रैली, युवक की हत्या को लेकर दिखा जबरदस्त आक्रोश

locationदंतेवाड़ाPublished: Jan 08, 2023 11:57:45 am

Submitted by:

CG Desk

Tribals took out a huge rally: पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों के द्वारा ग्रामीण सोयम सुब्बैया के हत्या के बाद आदिवासी समाज के द्वारा हजारों आदिवासी लामबंद हुए। ब्लाक मुख्यालय चिंतुर से चट्टी तक हजारों आदिवासियों के द्वारा एक विशाल रैली कर निर्दोष आदिवासियों पर बेबुनियाद आरोप लगा कर हत्या करना गलत ठहराया व धरना भी दिया।

नक्सलियों के खिलाफ आदिवासियों ने निकाली विशाल रैली
नक्सलियों के खिलाफ आदिवासियों ने निकाली विशाल रैली

Tribals took out a huge rally: जनवरी चार तारीख की रात को नक्सलियों के द्वारा आंध्र की अल्लूरी सीताराम राजू पाडेरू जिला के थाना चिंतुर क्षेत्र अंतर्गत जो छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र कोंटा से महज 10 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम बुर्कनकोठा में नक्सलियों के द्वारा पुलिस मुखबिरी के शक में सोयम सुब्बैया का निर्ममता के साथ हत्या किया गया।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.